आजकल दुनिया में सबसे ज्यादा WhatsApp इस्तेमाल किया जाता है दोस्तों और रिश्तेदारों से बातें करने, फ़ोटो और भी कई कामों में व्हाट्सएप का use किया जाता है ऐसे में अगर कोई आपका Whatsapp Hack कर लेता है तो आपके सारी personal data का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में WhatsApp Hack के बारे में कुछ जरूरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं, साथ ही जानेंगे कि आपके Whatsapp पर personal data कैसे सुरक्षित रख सकते हैं। तो चलिए जानते।
WhatsApp hacked how to know?
सबसे जरूरी बात यह है कि हमें कैसे पता लगेगा कि हमारा व्हाट्सएप हक है या नहीं तो अगर आपको नीचे दिए कुछ इस प्रकार के हिंट मिल रहा है तो शायद हो सकता है की आपका व्हाट्सएप हैक हो
- आपके व्हाट्सएप से अनजान लोगों को messages भेजा जा रहा हो।
- या फिर अगर आपने ध्यान दिया हो तो किसी के मैसेज या फिर स्टेटस खुद से ही seen हो जा रहा हो जिसे आपने seen नहीं किया।
- साथ ही हो सकता है की आपके नंबर पर बार बार व्हाट्सएप का OTP आ रहा हो, जिससे की कोई आपके नंबर से login करने की कोशिश कर रहा हो।
- WhatsApp के “WhatsApp Web/Desktop” सेक्शन में logging seasons दिख रहा हो।
इस तरह का कोई भी हिंट अगर आपको दिखाई दे रहा तो पक्का ही आपका व्हाट्सएप हैक हो गया है और आपका व्हाट्सएप कोई दूसरा इस्तेमाल भी कर रहा है।
WhatsApp hacked how to recover
दोस्तों अगर आपका व्हाट्सएप हैक हो गया है तो अब आप अपना व्हाट्सएप रिकवर कैसे कर सकते हैं चलिए जानते हैं।
तो दोस्तों सबसे पहले आपको मैं बता दूं कि जनरली व्हाट्सएप को मोबाइल नंबर से एक साथ दो डिवाइसेज में लॉगिन नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसा किया जाता है तो व्हाट्सएप, हैकर के डिवाइस में ही लॉगिन रहेगा आपके मोबाइल से हट जाएगा।
व्हाट्सएप में एक फीचर होता है “WhatsApp Web” जिससे कि आपके व्हाट्सएप को हैक किया जा सकता है तो इसे रिकवर करने के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
Step 1. सबसे पहले अपना व्हाट्सएप ओपन करें।
Step 2. ओपन करने के बाद आपको फ्री डॉट पर क्लिक करना है।
Step 3. क्लिक करने के बाद आपको लिंक्ड डिवाइसेज का ऑप्शन मिलेगा इस पर आपको क्लिक करना है।
Step 4. जैसे क्लिक करेंगे अगर सामने में आपको कोई ब्राउज़र दिख रहा है यानी कि लोगों से तुम दिख रहे हैं तो आपको तुरंत हटा देना।
Step 5. बताने के लिए सिंपली उसे पर क्लिक करें और Log out वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दो जिससे कि आप अकाउंट रिकवर हो जाएगा।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना WhatsApp hacked अकाउंट रिकवर कर सकते हैं अगर आपको कोई भी डाउट है तो आप इस स्टेप को फॉलो करके पता कर सकते हैं कि आपका व्हाट्सएप अकाउंट कहीं हक तो नहीं है।
इसे भी पढ़ें – Aadhaar Authentication Successful Email Kya Hai Aur Kyun Ata Hai? – जाने पूरी जानकारी!
दोस्तों अगर आप व्हाट्सएप के और भी टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में जानना चाहते हैं और व्हाट्सएप के बारे में और ज्यादा जानकारी जानना चाहते हैं तो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर visit कर सकते हैं यहां मैं Whatsapp Tips and Tricks का पूरा प्लेलिस्ट बनाकर रखा है जिसे आप देख सकते हैं।
Conclusion
आशा करता हूं आपको WhatsApp hack hai ki nahi kaise check kare आर्टिकल पसंद आया होगा साथ ही इससे आपका हेल्प हुआ होगा अगर आपको ऊपर बताए हुए किसी भी स्टेट में कोई परेशानी आ रही है तो आप मुझसे नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं मैं जल्दी से जल्दी आपका रिप्लाई करने का प्रयास करूंगा, धन्यवाद!!