अगर फोन बारिश में सुरक्षित रखना है, तो इन टिप्स को जरूर अपनाएं!

जुलाई महीने से मानसून ने जोरदार दस्तक देना शुरू कर दिया है, जिससे गर्मी से बहुत राहत मिलने लगी है।

ऐसे में गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कामकाज वाले लोगों के लिए फोन को बारिश से बचाना एक चुनौती बन चुका है।

आपको बता दें कि भारत में ज्यादातर लोग वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते ऐसे में फोन बारिश में भीग कर खराब हो सकता है।

दोस्तों ऐसे में आप अपने मोबाइल को बारिश से बचना चाहते हैं तो इसके लिए आप एक Waterproof Bag का इस्तेमाल कर सकते हैं।

आपको मार्केट में या ऑनलाइन इस तरह के Case मिल जाएंगे जिसे आप ख़रीद सकते हैं और अपने फोन को बारिश से बचा सकते हैं।

दोस्तों आप चाहे तो Zip Bag भी इस्तेमाल कर सकते हैं यह वाटरप्रूफ केस के सस्ते विकल्प हो सकते हैं जिन्हें आप बारिश में इस्तेमाल कर सकते हैं।

दोस्तों यह case zip lock  के साथ आते हैं जिससे कि बहुत हद तक आपका फोन को पानी से बचाता हैं साथ ही इसे आप ₹200 के अंदर खरीद सकते हैं।

अगर आपको अर्जेंट में कुछ जुगाड़ करना है तो आप प्लास्टिक पन्नी का इस्तेमाल करके बहुत हद तक मोबाइल को बारिश में भीगने से बचा सकते हैं।

अगर फिर भी आपका फोन भीग जाता है तो आपको परेशान नहीं होना है उसे आप तुरंत सुखा सकते हैं आप उसे टिशू पेपर से साफ़ कर सकते हैं या फिर पंखे के सामने रख सकते हैं।

और सबसे जरूरी बात अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको ip rating का ध्यान  रखना चाहिए जिससे कि आप इन सब झंझट से बच सके।

तेजी से चार्ज होने वाला स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो देखे ये लिस्ट और कीमत!

"Tech मे Hoshiyar बनो"