Storage Space Running Out Problem ठीक कैसे करें?

हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में। दोस्तों अगर आपको मोबाइल में Storage Space Running Out Problem आ रहा है तो आज के इस आर्टिकल में इसे आप कैसे ठीक कर सकते हैं वो भी बिना किसी फाइल को डिलीट करें, तो अगर आपको जानना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ें।

दोस्तों मैं आपको सबसे पहले बता देता हूं कि आखिर यह प्रॉब्लम आती ही क्यों है इसका कारण क्या है तो अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको बता दूं कि यह प्रॉब्लम तब आता है जब आपका स्टोरेज बहुत ज्यादा भर चुका होता है और जब मोबाइल अच्छे से परफॉर्मेंस नहीं दे पाता तब आपको इस तरीके का अलर्ट या नोटिफिकेशन देता है। 

दोस्तों ऐसे में आपको इसे Seriously लेना चाहिए और अपने स्टोरेज को काम यानी खाली करना चाहिए और कुछ फाइल को जो आप इस्तेमाल नहीं करते उसे डिलीट करना चाहिए लेकिन मैं जो तरीका बताऊंगा उसमे आपको कोई भी file delete करने की जरूरत नही पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें – Mobile se resume kaise bnaye | मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं?

लेकिन आज के इस आर्टिकल में आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिसे इस्तमाल करके आप बिना किसी फाइल को डिलीट किए इस प्रॉब्लम को सॉल्व (Storage Space Running Out Problem Solution) कर सकते हो यानी की स्टोरेज को कम कर सकते हो इसे कैसे करना है चलिए जानते हैं।

Storage Space Running Out Problem ठीक करने के लिए निचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो करें (Storage Space Running Out Problem Solution in Hindi) – 

Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यह देखना है कि आप सबसे ज्यादा कौन से एप्लीकेशन को इस्तेमाल करते हैं जैसे – हो सकता है कि आप YouTube ज्यादा चलाते हो या फिर Instagram तो इस तरीके से आप चाहे तो एक लिस्ट तैयार कर सकते हैं। 

Step 2. इतना कर लेने के बाद आपको सिलेक्ट किए हुए एप्लीकेशन का कैसे(Cache) फाइल को डिलीट करना है क्योंकि यह अननेसेसरी फाइल होता है और हमारे मोबाइल में बेकार का स्टोरेज लेकर बैठा रहता है तो इसे आपको डिलीट करना होगा तो इसे आप कैसे डिलीट करेंगे नीचे स्टेप्स बताया गया है

किसी भी एप्लीकेशन के कैसे फाइल को डिलीट कैसे करें (how to delete cache files from mobile)

  1. जिस भी एप्लीकेशन के Cache फाइल को डिलीट करना है उसे थोड़ा देर प्रेस करके रखना है जिसके बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे जिसे आप नीचे फोटो में देख सकते हैं – 
storage-space-running-out-problem

जैसा की फोटो में दिख रहा है इसमें आपको दो तरीके से ऑप्शन मिल सकता है पहला App Info करके या फिर Icon बना हुआ मिल सकता है तो इस पर आपको क्लिक करना है। 

  1. इसके बाद क्लिक करने के बाद एक नया Tab ओपन हो जाएगा जहां आपको बहुत सारे ऑप्शन मिल जाएंगे यहां आपको सिंपली Storage Uses वाले ऑप्शन पर Click करना है।
  2. क्लिक करने के बाद फिर से एक नया Tab ओपन हो जाएगा यहां आपको नीचे Cache लिखा हुआ ऑप्शन मिलेगा साथ ही नीचे Clear का ऑप्शन भी मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है। 
  3. जैसे ही क्लिक करेंगे आपका उस एप्लीकेशन का कैसे(Cache) पूरी तरह से डिलीट हो जाएगा। 
storage-space-running-out-problem

Step 3. दोस्तों कुछ इस तरीके से आप आपके मोबाइल में जितने भी एप्लीकेशन है उनके cache फाइल को डिलीट कर सकते हैं जिससे कि आपके मोबाइल में अच्छा खासा स्पेस बढ़ जाएगा। 

इसे भी पढ़ें – Jio, Airtel & Vi – Recharge plan increase solution | 3 जुलाई से पहले ये करें!

Step 4. इस तरीके से आप सभी एप्लीकेशन के कैसे फाइल को ही डिलीट करके अपना मोबाइल का अच्छा खासा स्टोरेज बढ़ा सकते हैं। इस ट्रिक के इस्तेमाल से आप अपने मोबाइल का स्टोरेज तो बड़ा ही सकते हैं साथ ही Storage Space Running Out Problem को ठीक भी कर सकते हैं।

YouTube Video

दोस्तों आप चाहे तो नीचे दिए गए, यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं अगर इस आर्टिकल में कुछ भी समझ नहीं आया होगा तो क्योंकि इस वीडियो में मैंने अच्छे से इन्हीं स्टेप्स को समझाया है तो आप इसे देख सकते हैं – 

Conclusion 

दोस्तों आशा करता हुं कि आपको इस आर्टिकल से आपका प्रॉब्लम ठीक हो गया होगा मैंने अपनी तरफ से जैसे भी मदद हो सकता था किया अगर फिर भी आपको समझने में कोई परेशानी आई है तो मुझे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं मैं आपका जितना जल्दी हो सके रिप्लाई करूंगा, धन्यवाद!!

2 thoughts on “Storage Space Running Out Problem ठीक कैसे करें?”

Leave a Comment