आप सभी स्क्रीनशॉट के बारे में तो जानते ही होंगे साथ ही आपने स्क्रीनशॉट को अपने मोबाइल के एडिटर से या फिर किसी दूसरे एडिटर एप से एडिट किया होगा लेकिन आज एक ऐसे एडिटर के बारे में बताऊंगा जिससे आप अपने स्क्रीनशॉट के सभी चीजों को एडिट (Screenshot Edit) कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार का स्क्रीनशॉट को अगर आपको एडिट करना है तो आप बड़ी आसानी से सभी चीजों को एडिट कर सकते हैं वो भी फ्री में। आपको पता ही होगा की नॉर्मल एडिटर से आप स्क्रीनशॉट को क्रॉप कर सकते हैं, टेक्स्ट ऐड कर सकते हैं या कुछ ड्रॉ कर सकते हैं।
लेकिन आज मैं जो एडिटर बताऊंगा उससे आप स्क्रीनशॉट के किसी भी एलिमेंट को इधर-उधर कर सकते हैं साथ ही स्क्रीनशॉट के अंदर के टेक्स्ट को भी बड़ी आसानी से एडिट कर सकते हैं।
Table of Contents
विंडोज में स्क्रीनशॉट कैसे लें? (How to take sreenshot in windows)
अगर आप अपने विंडोज लैपटॉप या कंप्यूटर में स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप यह शॉर्टकट का इस्तेमाल करें –
“Windows Key + Shift + S”
इससे आप Snip & Sketch tool का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Mac में स्क्रीनशॉट कैसे लें? (How to take screenshot in mac)
अगर आप अपने मैक लैपटॉप या कंप्यूटर से अपने स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो आप यह शॉर्टकट इस्तेमाल कर सकते हैं –
“Shift + Command (⌘) + 5”
इस शॉर्टकट के इस्तेमाल से आप अपने अनुसार अपने स्क्रीन का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।
Screenshot Edit Kaise Kare?
ऊपर हमने बताया कि आप कैसे अलग-अलग डिवाइसेज में स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। अब हम लोग जानेंगे कि आप अपने स्क्रीनशॉट को कैसे एडिट करेंगे।
आप अपनी स्क्रीनशॉट को एडिट करने के लिए एक वेबसाइट का इस्तेमाल करेंगे जिसका Link आपको नीचे मिल जाएगा तो चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं –
Step 1. Screenshot Editor वेबसाइट को open करें।
सबसे पहले आपको Screenshot Edit करने के लिए स्क्रीनशॉट एडिटर वेबसाइट को ओपन कर लेना है जिसका लिंक आपको नीचे मिल जाएगा।
Step 2. Screenshot Editor को मोबाइल या लैपटॉप में चला सकते हैं।
इस Screenshot Editor वेबसाइट को आप अपने मोबाइल में या फिर लैपटॉप, किसी भी डिवाइस में चला सकते हैं लेकिन मैं आपको बता दूं कि अगर आप अच्छे से एडिट करना चाहते हैं तो आप इसे अपने लैपटॉप में ही ओपन करें क्योंकि इससे आपको स्क्रीनशॉट को एडिट करने में आसानी होगी।
Step 3. “Ai Design” Menu में जाकर “Screenshot Scanner” पर जाएं।
वेबसाइट ओपन कर लेने के बाद आपको मेनू में जाना है और “Ai Design” ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद आपको “Screenshot Scanner” ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक कर देना है।
Step 4. Sign up कर लें।
अब आपको साइन अप करने के लिए ऑप्शन दिखाई देगा अगर आप इसे फ्री में इस्तेमाल करना चाहते हैं तब आपको साइन अप कर लेना है।
Step 5. Terms and Conditions को accept कर लें।
जैसे ही आप साइन अप, प्रक्रिया कंप्लीट करेंगे आपको एक नोटिफिकेशन दिया जाएगा जिसमें बोला जाएगा कि आप Terms and Conditions को एक्सेप्ट करके आगे बढ़े।
इसे भी पढ़ें – Jio सिम को BSNL में पोर्ट कैसे करें? | Jio Sim Port to Bsnl in Hindi
Step 6. Details डाल दें।
इसके बाद आपसे कुछ डिटेल्स मांगी जाएगी जिसे आपको पूरा करके आगे बढ़ जाना है।
Step 7. Screenshot Editor Tool ओपन करें।
अब आपको Screenshot Editor ऑप्शन मिल जाएगा जिसे क्लिक करके आप अपना फर्स्ट प्रोजेक्ट create कर सकते हैं।
Step 8. Screenshot को Upload करें।
स्क्रीनशॉट एडिटर को ओपन कर लेने के बाद आपको अपलोड का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करके अपने स्क्रीनशॉट को इंपोर्ट कर लेना है।
Step 9. Editor के Tools का इस्तेमाल करें।
अब आपके पास अपनी स्क्रीनशॉट को एडिट करने के लिए बहुत सारे ऑप्शंस मिल जाएगा जिसे आप इस्तेमाल करके अपने स्क्रीनशॉट को जैसा चाहे वैसा एडिट कर सकते हैं।
आप इन टूल्स को इस्तेमाल करके देख सकते हैं की कौन सा टूल क्या काम करता है? इसके बाद ही आप अपने स्क्रीनशॉट को अच्छे से एडिट कर पाएंगे।
Conclusion
आशा करता हूं आपको Screenshot Edit Kaise Kare आर्टिकल से आप स्क्रीनशॉट कैसे एडिट करें समझ पाए होंगे। अगर आपको अभी भी कोई समस्या है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह भी कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, धन्यवाद!!
1 thought on “Screenshot Edit कैसे करें? | Screenshot Edit Kaise kare?”