SBI अकाउंट का बैंक बैलेंस कैसे जाने? | SBI Bank Balance Check Number

SBI Bank Balance Check: SBI Users अपने बैंक से लिंक मोबाइल नंबर से अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं हम साथ ही व्हाट्सएप चैट करके अपना मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं यह करना बहुत ही (Sbi bank balance kaise pata kare miss call se) आसान है। 

अगर आपका भी बैंक अकाउंट एसबीआई में है और आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक से लिंक है तब आप भी सिर्फ एक मिस कॉल करके (SBI Bank Balance Check Number) अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे और साथ ही सिर्फ व्हाट्सएप चैटिंग (Sbi Mini Statement Number) से अपना मिनी स्टेटमेंट निकाल पाएंगे, इसे कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी तो चलिए जानते हैं।

SBI Bank Balance Check Kaise Kare?

दोस्तों अगर आपका भी State Bank of India यानी कि sbi में है और आप yono sbi app या फिर google pay, phonepe वगैरह कुछ नहीं चलाते हैं तब भी आप बड़ी आसानी से अपना बैंक बैलेंस Sbi miss call number से पता कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है और नहीं आपको आधार कार्ड की जरूरत है। 

दोस्तों आप अपने एसबीआई अकाउंट के बैंक बैलेंस को सिर्फ एक miss call करके पता कर सकते हैं (Sbi bank balance kaise pata kare miss call se) इसके लिए सिर्फ आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना चाहिए। अपना Sbi Bank Balance Check करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें 

Step 1. इस “+91 9223766666” नंबर पर मिस कॉल करें। 

Step 2. मिस कॉल करने के बाद आपको थोड़ा समय इंतजार करना है, यह कई बार तुरंत ही मैसेज आ जाता है।

Step 3. फिर आपको आपके बैंक बैलेंस आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज कर दिया जाएगा जहां से आप पता कर सकते हैं।

Sbi Mini Statement Kaise Nikale?

दोस्तों वहीं अगर आपको अपने अकाउंट का Sbi Mini Statement Number चाहिए तो अगर इसे आप net banking या फिर yono sbi से निकलना जाए तो इसका प्रोसेस लंबा हो जाता है लेकिन अब आप Sbi WhatsApp Banking फैसिलिटी का इस्तेमाल करके कुछ चैटिंग करके ही अपना Sbi Mini Statement निकाल सकते हैं अगर आपको भी अपना एसबीआई मिनी स्टेटमेंट निकालना है तो नीचे दिए जा रहा है इन स्टेप्स को फॉलो करें –

Step 1. सबसे पहले आपको Sbi WhatsApp Banking Service Number (9022690226) को अपने कांटेक्ट में सेव कर लेना है। 

Step 2. अब आपको इस नंबर पर “Hi” लिखकर व्हाट्सएप कर देना है। 

Step 3. इतना करने पर अगर आपसे बोला जाता है कि आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग सर्विस का पार्ट नहीं है यानी कि यह सेवा चालू नहीं है, तो नीचे बताए गए स्टेप फ़ॉलो करें।

Step 4. अगर आपने Sbi WhatsApp Banking Service को पहले कभी भी इस्तेमाल नहीं किया है तब आपको सबसे पहले इसे चालू करना होगा इसका प्रक्रिया काफी सिंपलहै। 

Step 5. इस सेवा को चालू करने के लिए WAREG <your ac number> मैसेज लिखकर इसे आपको 7208933148 नंबर पर भेज देना है।

Step 6. इतना करने के बाद आपका Sbi WhatsApp Banking Service चालू हो जाएगा। 

Step 7. अब आपको फिर से “Hi” लिखकर व्हाट्सएप कर देना है। 

Step 8. यहां आपको तीन ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको सेकंड ऑप्शन “mini statement” कर भी दिखाई देगा। 

Step 9. अब आपको सिंपली “2” लिखकर सेंड कर देना। 

Step 10. ऐसा करते ही थोड़ा समय बाद आपको आपका मिनी स्टेटमेंट मिल जाएगा। 

तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप इन स्टेप को फॉलो करके आप अपने Sbi Account Mini Statement निकाल सकते हैं साथ ही व्हाट्सएप बैंकिंग में ही बैंक बैलेंस चेक करने का भी ऑप्शन मिल जाता है जिसके लिए आपको सिंपली 1 लिखकर टाइप कर देना है।

Sbi Mobile Banking Cahlu Kaise Kare?

दोस्तों अगर आप एसबीआई मोबाइल बैंकिंग चालू करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी ब्रांच जाना होगा वहां से आपको, आपके अकाउंट पर Sbi Mobile Banking Service चालू कर दिया जाएगा और आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें – पुराने इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर कैसे करें?

इसके बाद आप एसबीआई मोबाइल बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं इसके लिए सिंपली आपको Sbi mobile banking app यानी yono sbi app डाउनलोड करके यूजर आईडी से लॉगिन कर लेना।

Sbi Mobile Number Registration Kaise Kare?

दोस्तों अगर आपका बैंक अकाउंट भी एसबीआई है और आप भी अपना मोबाइल नंबर एसबीआई के अकाउंट से लिंक करना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

Step 1. सबसे पहले आपको नजदीकी Sbi Branch चले जाना है।

Step 2. वहां जाने के बाद आप उनके employee से मोबाइल नंबर लिंक करने का फॉर्म मांग लें।

Step 3. इसके बाद उस फॉर्म को फील कर ले और अगर पासबुक और आधार कार्ड डॉक्यूमेंट अटैच करने के लिए बोला जाता है तो उनका एक-एक कॉपी अटैच करके फॉर्म को सबमिट करदें।

Step 4. इतना करने के बाद एक से-दो दिन में आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक कर दिया जाएगा। 

Sbi Mini Statement Number | Sbi WhatsApp Banking Service Number

Official Number – 9022690226

Sbi Bank Balance Check Number 

Official Number – +91 9223766666

Conclusion 

दोस्तों आशा करता हूं आपको इस SBI Bank Balance Check Number आर्टिकल से कुछ नया सीखने को मिला होगा, आपको यह जानकारी पसंद आया तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो भी कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, धन्यवाद!!

Leave a Comment