इंडियन मार्केट मे बवाल मचाने आ रहा है Realme का Realme 12 Pro स्मार्टफोन, जाने क्या है डिटेल्स!

टेक कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है ऐसे में अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार कर लेना चाहिए क्योंकि रियलमी कंपनी अपना Realme 12 Pro Series स्माटफोन लॉन्च करने जा रही है।

रियलमी 12 प्रो

लीक और टीज़र के अनुसार रियलमी 12 प्रो सीरीज स्माटफोन में आपको Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 चिप मिलने वाला है ऐसे ही और जानकारी आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे तो चलिए जानते हैं।

Realme 12 Pro Series

टेक कंपनी Realme अपना Realme 12 Pro Series जल्द ही लॉन्च करने वाली है ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि रियलमी 12 प्रो सीरीज में दो मोबाइल शामिल रहने वाले हैं पहले Realme 12 Pro और दूसरा Realme 12 Pro+ है।

Realme 12 Pro 5G Price in India

रियलमी 12 प्रो सीरीज

Upcoming Smartphone Realme 12 Pro Series की प्राइस की बात करें तो Realme 12 Pro + 5G स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 8GB Ram और 256GB Storage के साथ आने वाला है जिसकी एक्सपेक्टेड प्राइस 33,999 रुपए रहने वाली है वही हायर वेरिएंट के बात करें तो 12gb Ram और 256GB Storage के साथ आने वाला है जिसका एक्सपेक्टेड प्राइस 35,999 रुपए हो सकती है और वहीं बात करें रियलमी 12 प्रो की तो इसका प्राइस अभी पता नहीं लगा लेकिन अंदाजा लगाया जा सकता है की प्राइस इससे काम ही रहेगा।

Realme 12 Pro Specifications in India

रियलमी 12 प्रो स्पेसिफिकेशंस

रियलमी की तरफ से आने वाले स्मार्टफोन रियलमी 12 प्रो सीरीज और साथ ही आपको Realme UI 5.0 भी मिलने की उम्मीद है ऐसे ही और स्पेसिफिकेशंस के बारे में चलिए जानते हैं।

FeatureRealme 12 Pro+ 5GRealme 12 Pro 5G
Base Variant Price (INR)33,999Yet to be announced
Higher Variant Price (INR)35,999Yet to be announced
Display6.7 inches curved AMOLED, 120Hz6.7 inches curved AMOLED, 120Hz
Resolution2412 x 1080 pixels2412 x 1080 pixels
Refresh Rate120Hz120Hz
Brightness950 Nits950 Nits
Camera (Rear)50MP + 32MP + 8MPTriple camera setup
Camera (Front)16MP16MP
Processor (Pro)Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
Battery5000mAh5000mAh
Fast Charging67W67W
Operating SystemRealme UI 5.0Realme UI 5.0
Launch Date in IndiaJanuary 29, 2024January 29, 2024

Realme 12 Pro Display

रियलमी 12 प्रो सीरीज स्मार्टफोन में 6.7 inches curved AMOLED display मिलने वाला है जो की 2412*1080 pixels resolution के साथ आने वाला है साथ ही 120Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलने वाला है इसके पिक ब्राइटनेस की बात करें तो 950 Nits का मिलने वाला है।

Realme 12 Pro Camera

रियलमी 12 प्रो स्माटफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है 50 मेगापिक्सल, 32 मेगापिक्सल और 8 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है बात करें सेल्फी फोटो लेने के लिए या वीडियो कॉल पर बात करने के लिए तो आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Realme 12 Pro Processor

जैसे कि हमने बताया कि रियलमी 12 प्रो सीरीज में दो स्मार्टफोन मिलने वाला है इसलिए बात करेंरियलमी 12 प्रो में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है वहीं Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7S Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। 

Realme 12 Pro Battery & Charging

अब बात करते हैं कि आखिर कंपनी ने इस रियलमी 12 प्रो स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट कैसे दिया हुआ है तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में 5000mAh का एक बड़ा बैटरी दिया है साथ ही इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 67W का फास्ट चार्जिंग भी दिया है।

Motorola ला रहा है Moto G24 Power, इसमे मिलेगा 6000mAh का बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट!

Realme 12 Pro Launch Date in India

भारत में रियलमी 12 प्रो लॉन्च की तारीख

अब फाइनली बात करते हैं कि आखिर रियलमी 12 प्रो सीरीज इंडिया में कब लांच होने वाली है तो आपको बता दें कि इस सीरीज में आने वाले दोनों स्मार्टफोन इसी महीने के 29 तारीख को यानी की 29 जनवरी 2024 को लांच होने वाली है इसका ऑफिशल अनाउंसमेंट मिल चुका है क्योंकि रिटेल स्टोर यानी कि Flipkart पर लैंडिंग पेज लॉन्च कर दिया गया है जहां से आप इसके और सभी फीचर्स को देख सकते हैं और स्मार्टफोन को खरीद भी सकते हैं।

यहाँ क्लिक करके Flipkart पर देखें।

Final Words

दोस्तों आशा करता हूं की आपको Upcoming Smartphone Realme 12 Pro Series के बारे में दी गई जानकारी पसंद आया होगा और आपका सभी सवालों का जवाब मिला होगा अगर फिर भी आपको कुछ और सवालों के जवाब चाहिए तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे।

HONOR ला रहा है एक और किफ़ायती HONOR X9b 5G स्मार्टफोन, जान लें Specifications, Launch Date in India और Price in India?

1 thought on “इंडियन मार्केट मे बवाल मचाने आ रहा है Realme का Realme 12 Pro स्मार्टफोन, जाने क्या है डिटेल्स!”

Leave a Comment