किसी भी फोन में प्राइवेट फोटो और वीडियो कैसे छुपाए? | Private Photos Aur Videos Hide Kaise Kare? | Clock Lock App

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मैं आपके लिए एक खुफिया App लेकर आया हूं जिससे आप अपने प्राइवेट Photos, Videos, Apps और भी बहुत सारे Files को अपने फोन में हाइड कैसे कर सकते हैं (Private Photos Aur Videos Hide Kaise Kare?) वो भी अपने घड़ी के समय को पासवर्ड बनाकर।

तो अगर आपको भी एक सीक्रेट ऐप चाहिए अपने फोटोस और वीडियो को हाइड करने के लिए तो यह आर्टिकल लास्ट तक जरूर पढ़ें। 

अक्सर हम लोग अपने प्राइवेट फोटोज और वीडियो को हमारे फोन में मिलने वाले डिफॉल्ट सीक्रेट फोल्डर में डाल देते हैं जिससे लोग आसानी से जान सकते हैं कि हमने अपना प्राइवेट फोटोज और वीडियो हाईड किया है लेकिन वही अगर आप इस Secret Lock App को इस्तेमाल करते हैं तो किसी को शक भी नहीं होगा कि आपने अपने प्राइवेट फाइल को हाइड भी किया है। 

प्राइवेट फोटो और वीडियो को हाइड कैसे करें। (Private Photos Aur Videos Hide Kaise Kare)

दोस्तों अगर आप भी अपने फोन के डिफॉल्ट फोल्डर में अपने प्राइवेट फोटोज और वीडियो को हाइड करके नहीं रखना चाहते कुछ और तरीका खोज रहे हैं तो आपको यह Secret Clock Lock App काफी पसंद आएगा।

इसे भी पढ़ें – किसी भी मोबाइल से 100x जूम कैसे करें?

क्योंकि यह एक Clock App है जिससे कि लोगों को इस ऐप पर कोई शक भी नहीं होगा और आप अपने प्राइवेट फाइल्स को सेक्रेटली हाइड करके रख (Private Photos Aur Videos Hide Kaise Kare) सकते हैं। 

अब चलिए जानते हैं कि इस ऐप को आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए जा रहे हैं स्टेप्स को फॉलो करें। 

Step 1. सबसे पहले आपको इस Secret App को अपने फोन में Install कर लेना है जिसका डाउनलोड लिंक आपको आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा। 

Step 2. अब आप जैसे ही इस ऐप को ओपन करेंगे तब आपसे कुछ परमिशन मांगेगा जिसे आपको allow कर देना है

Step 3. जैसे ही आप परमिशन आलो करेंगे App एक Normal Clock App जैसा खुलेगा। 

Step 4. अब आपको घड़ी के बीच में क्लिक कर लेना है।

Step 5. क्लिक करते ही घड़ी की सभी सुइयां एक जगह 12 में इकट्ठा हो जाएगा अब आप इस घड़ी में जो भी समय सेट करेंगे वह आपके लिए पासवर्ड बन जाएगा, तो आप अपना पासवर्ड बना ले। 

Step 6. अपना पासवर्ड सेट करने के बाद आपको घड़ी के बीच में क्लिक करना है, ऐसा करते ही अब आप अपने जिस भी फाइल को हाइड करना है उसे सेलेक्ट कर ले। 

Step 7. जैसे ही अपने फाइल्स को सेलेक्ट करेंगे आपका फाइल हाइड हो जाएगा। 

तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप इस ऐप को इस्तेमाल करके अपने प्राइवेट फोटोज और वीडियो को हाइड (Private Photos Aur Videos Hide Kaise Kare) कर सकते हैं अगर आपको इस Hidden Files को देखना है तो आप नीचे दिए जा रहे हैं इस स्टेप को फॉलो करें।

Step 1. इसके लिए सबसे पहले आपको इस ऐप को ओपन करना है।

Step 2. ओपन कर लेने के बाद घड़ी के बीच में क्लिक करना है। 

Step 3. क्लिक करते ही दोनों सुई 12 में आ जाएगी। 

Step 4. अब आपको अपना पासवर्ड वाला समय सेट करना है। 

Step 5. और फिर घड़ी के बीच में क्लिक कर देना है जैसे ही क्लिक करेंगे आपका हिडन फाइल्स देखने लगेगा। 

तो दोस्तों कुछ इस तरह आप इस ऐप से अपने हाइड किए हुए प्राइवेट फोटोस और वीडियो को देख सकते हैं।

Secret Clock Lock App Download Link

अगर आप भी इस सीक्रेट ऐप को अपने फोन में डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें और डाउनलोड कर लें – 

Conclusion

दोस्तों आशा करता हूं आपको इस Private Photos Aur Videos Hide Kaise Kare आर्टिकल से कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा अगर आपका भी इस आर्टिकल से रिलेटेड कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह भी हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, धन्यवाद!!

Leave a Comment