Mobile se resume kaise bnaye | मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं?

Mobile se resume kaise bnaye: अक्सर जब भी हमें नई जॉब के लिए अप्लाई करना होता है तो हमें अपने डॉक्यूमेंट के साथ रिज्यूम(Resume) की देना होता है यानी कि देखा जाए तो रिज्यूम बहुत बड़ा काम का चीज है, हमारे जॉब दिलाने में।

अक्सर आपने कहीं न कहीं सुना होगा कि अगर हमें कहीं जॉब के लिए अप्लाई करना है तब हमें अपना बायोडाटा यानी कि रिज्यूम का जरूरत पड़ता है लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है।

तब आप सोचते होंगे कि हमें साइबर वाले भैया से जाकर रिज्यूम बनाना होगा लेकिन वो भैया आपसे रिज्यूम बनाने के नाम पर ही अच्छा खासा पैसा ऐंठ लेता है जबकि रिज्यूम बनाने में मुश्किल से 5 से 10 मिनट ही लगता है जिसे आप अपने मोबाइल फोन से (Mobile se resume kaise bnaye) बड़े आसानी से बना सकते हैं। 

आज के इस आर्टिकल में हम यही जानेंगे कि आप अपने मोबाइल फोन से रिज्यूम कैसे बना सकते हैं (Mobile se resume kaise bnaye) अगर आपको भी जानना है तब आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढें तभी आपको अच्छे से समझ आएगा तो चलिए जानते हैं 

मोबाइल से रिज्यूम बनाने (Mobile se resume kaise bnaye) के लिए आप ये स्टेप फॉलो करें – 

Step 1. App Download करना।

अगर आप मोबाइल से रिज्यूम बनाना चाहते हैं तब आपको किसी App का सहायता लेना पड़ेगा इन Apps का लिस्ट नीचे दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Jio, Airtel & Vi – Recharge plan increase solution | 3 जुलाई से पहले ये करें!

आपको एक मजे की बात बताता हूं, कि इन सभी Apps में आपको पहले से बने हुए बहुत सारे Resume templates मिल जाएगा बस आपको edit करके अपना डिटेल्स डालना होगा। अब आप निचे दिए जिस भी App से अपना रिज्यूम बनाना चाहते है उसे आप डाउनलोड कर सकते हैं – 

  • Canva 
  • Microsoft Word
  • Resume Builder Apps
  • Google Docs 

मैं अपने तरफ से आपको सजेस्ट करना चाहूंगा कि आप Canva या Google Docs का इस्तेमाल करें क्योंकि इनमें आपको बहुत सारे Resume Templates मिल जाएंगे साथ ही ये Easy to Use भी है।

mobile-se-resume-kaise-bnaye

Step 2. Account बनाना!

अब आपने जिस भी ऐप को सेलेक्ट किया है उसमें आपको अपना एक जीमेल आईडी से अकाउंट बनाना होगा इसके बाद ही आप उस एप्लीकेशन को इस्तेमाल कर पाएंगे। 

आप सिंपली अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन करके अकाउंट बना सकते हैं। 

Step 3. Template/Format चुनना!

सिलेक्ट किए हुए ऐप पर अपना अकाउंट बनाने के बाद, अब आप जैसा भी रिज्यूम बनाना चाहते हैं उसके अनुसार आप टेंप्लेट या फॉर्मेट सिलेक्ट कर सकते हैं। 

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपना रिज्यूम जितना हो सके सिंपल रखें क्योंकि ऐसा करने से बाद में इसमें आपका भी फायदा होगा।

Step 4. Details Fill करना!

जैसे ही आप अपना Resume Templates सिलेक्ट कर लेते हैं उसके बाद आपका अगला स्टेप होगा उस सेलेक्ट किए हुए टेंप्लेट को Edit करना यानी की उस टेंपलेट में अपना डिटेल्स डालना। 

इसके लिए आप उस टेंप्लेट को एडिट मोड में ओपन करें और अपना डिटेल डाल दे जिससे कि आपका रिज्यूम बनकर तैयार हो जाएगा।

साथ ही अगर आपको कोई डिटेल्स एक्स्ट्रा लग रहा है और उसे आप अपने रिज्यूम में ऐड नहीं करना चाहते हैं तो उसे डिलीट भी कर सकते हैं और साथ ही अगर आपको कोई सा डीटेल्स ऐड करना है तो आप उसे ऐड भी कर पाएंगे। 

Step 5. Resume Details Format.

चलिए मैं आपका थोड़ा और मदद कर देता हूं यहां मैं आपको बताता हूं कि आपको अपने रिज्यूम में क्या-क्या डीटेल्स ऐड करना चाहिए।

हालांकि मैं जो डिटेल बताऊंगा वह शायद पहले से ही उस टेंपलेट में हो तब, आपको ज्यादा काम करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लेकिन अगर कुछ डिटेल्स मिसिंग है तो आप उसे ऐड कर सकते हैं या कुछ एक्स्ट्रा है तो उसे डिलीट भी कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

  1. Personal Information: इस क्षेत्र में आप अपना Name, Contact Number, Email ID और अपना Address डालें।
  2. Objective: इस सैक्शन में अपना Career Objective या फिर Summary लिख सकते हैं।
  3. Education: इस सैक्शन में अपना education qualification detail में डालना है जैसे कि school/college का नाम, Degree और अपना Passing Year भी डालना होगा।
  4. Work Experience: इस सैक्शन में अगर आपने पहले कोई काम किया है तो उसे आप यहां मेंशन कर सकते हैं साथ ही आपको job title, company name, duration, aur key responsibilities भी बताना है।
  5. Skill: इस सैक्शन में आपको अपना कोई skill मेंशन करना चाहिए जो आपकी job profile से मैच करती हो।
  6. Achievements: यहां आपको अपना कुछ achievements को add करना चहिए।
  7. Certificates: अगर आपके पास कोई स्पेसिफिक सर्टिफिकेट्स हैं तो उन्हें भी आप इस सैक्शन में मेंशन करना चाहिए।
  8. Projects: अगर आपने कोई प्रोजेक्ट किया है तो आपको उसके बारे में शॉर्ट में यहां लिखना चाहिए। 

Step 6. Formatting 

रिज्यूम को रेडी कर लेने के बाद आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपका रिज्यूम क्लीन हो इसमें Font, Colour और Alignment अच्छे से होना चाहिए।

Step 7. Download Resume

इतना सब कर लेने के बाद फाइनली आपका रिज्यूम परफेक्टली तैयार हो चुका है अब आपको इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है और फिर आप चाहे तो इसे पीएफ से ही प्रिंट कर सकते हैं या फिर डायरेक्टली पीडीएफ फाइल को ही शेयर कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें – Upcoming Smartphone in July 2024 | इस जुलाई महीने होगी नए स्मार्टफोन्स की बारिश, यहां जानें!

दोस्तों कुछ इस तरीके से अगर आपने इन सभी स्टेप्स को फॉलो किया होगा तो आप भी एक अच्छा सा अपने लिए रिज्यूम बना सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों यहां हमने जाना की अपने मोबाइल से कैसे एक अच्छा सा रिज्यूम बना सकते हैं जिसे हम कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं अगर इसी रिज्यूम को बनाने के लिए मार्केट में जाते तो आपको अच्छा खासा पैसा खर्च करना पड़ सकता था लेकिन आपने खुद से अपने लिए एक रिज्यूम बना लिया है। 

आशा करता हूं आपको इस (Mobile se resume kaise bnaye) आर्टिकल से कुछ सीखने को जरूर मिला होगा आपको यह आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, धन्यवाद!!

1 thought on “Mobile se resume kaise bnaye | मोबाइल से रिज्यूम कैसे बनाएं?”

Leave a Comment