Jio Sim Port to Bsnl in Hindi: Jio ने अपने रिचार्ज प्लान के कीमतों में काफी बढ़ोतरी की है जिसके कारण jio users अपने सिम को Bsnl में पोर्ट करा रहे हैं ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी कंपनी BSNL ने की किफायती कीमतों में रिचार्ज प्लान देना शुरू कर दिया है।
अगर आप भी जानना चाहते हैं की जिओ सिम को बीएसएनल में पोर्ट (Jio Sim Port to Bsnl in Hindi) कैसे कर सकते हैं तो इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें इसमें आपको सभी जानकारी अच्छे तरीके से मिल जाएगी। इसे पढ़ने के बाद आपको किसी दूसरे आर्टिकल को पढ़ने की जरूरत नहीं होगी तो चलिए जानते हैं।
Table of Contents
MNP or SIM Port kya hota hai?
अक्सर आपने कहीं ना कहीं MNP या SIM Porting के बारे में सुना ही होगा! Mnp kya hai? Sim port kya hai? अगर यह सवाल भी आपके दिमाग में आ रहा है तो चलिए जानते हैं।
दोस्तों अगर आप अपना एक्जिस्टिंग मोबाइल नंबर से किसी दूसरे सर्विस प्रोवाइडर का सिम लेना चाहते हैं तब आपको MNP या SIM Porting का सहारा लेना पड़ेगा इससे आपका नंबर एक ही रहेगा लेकिन उसका सर्विस प्रोवाइडर अपने अनुसार बदला जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Jio, Airtel & Vi – Recharge plan increase solution | 3 जुलाई से पहले ये करें!
इसे हम एक उदाहरण से समझ सकते हैं जैसे, अगर अभी आपके पास एक Jio का सिम है जिसका नंबर माना +91 7354××××70 है और अब आप Jio का सिम नहीं चलाना चाहते, BSNL का SIM चलना चाहते हैं और साथ ही चाहते हैं कि आपका मोबाइल नंबर भी ना बदले तब आप अपने जियो सिम को बीएसएनएल के सिम में एमएनपी या पोर्ट करा सकते हैं।
जिओ सिम को बीएसएनल सिम में पोर्ट कैसे करें? (Jio Sim Port to Bsnl in Hindi)
दोस्तों अगर आप भी अपने जिओ सिम को बीएसएनल में पोर्ट करना चाहते हैं तो आपको क्या करना पड़ेगा चलिए आपको बताते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1. Unique Porting Code (UPC) पता करें।
दोस्तों सबसे पहले आपको आपके जिओ नंबर पर UPC कोड यानी की Unique Porting Code जनरेट करना होगा इसके बाद ही आप जियो सिम को बीएसएनएल सिम में पोर्ट करा पाएंगे।
- कोड जनरेट करने के लिए आपको Message में PORT<मोबाईल नम्बर> लिखना है।
- फिर इस मैसेज को 1900 पर भेज देना है।
- भेजने के कुछ ही समय में आपको मैसेज के द्वारा 8 डिजिट का यूपीसी कोड मिल जाएगा।
- ध्यान रहे इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर रिचार्ज प्लान होना जरूरी है।
- साथी इस कोड का वैलिडिटी 4 दिनो तक रहता है।
वीडियो देखें
Step 2. अपने Area में BSNL Office पता करें।
अब आपको सबसे जरूरी काम अपने एरिया में बीएसएनल ऑफिस कहां है यह पता करना है यदि आपको अपने एरिया में बीएसएनल ऑफिस कहां है पता है तब आप इस स्टेप को स्कीप कर सकते हैं अगर आपको नहीं पता तो आप इस तरीके से पता कर सकते हैं –
- गूगल खोलें और सर्च करें “Bsnl Office near me”
- जैसे ही सर्च करेंगे आपको अपने एरिया में कहां-कहां Bsnl Office है देखने को मिल जाएगा।
- अब आप लोकेशन की सहायता से बीएसएनल ऑफिस जाएं।
Step 3. संबंधित अधिकारी से बात करें।
अब आपको ऑफिस में जाकर ऐसे अधिकारी को ढूंढना है जो सिम पोर्ट करते हैं उनसे आप पूछ सकते हैं की कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा।
जो भी डॉक्यूमेंट अधिकारी मांगे उसे आप दे दें इसके बाद आपका Jio sim to bsnl sim port प्रोसेस करना शुरु कर दिया जाएगा।
आपको यह बात पता होनी चाहिए की इस प्रक्रिया में 2 से 4 दिन लग सकता है और इस बीच आपका नंबर बंद भी रह सकता है और फिर बाद में जब पूरी तरीके से bsnl में port हो जाएगा तब आपको सिग्नल दिखने लग जाएगा।
Step 4. Recharge Plan चुन लें।
आप BSNL Recharge Plans के बारे में पहले से पता करके Bsnl Office जाएं और उन्हें पहले ही बता दें कि मुझे सिम पोर्ट करने के बाद बीएसएनल का इस रिचार्ज प्लान को लेना है।
ऐसा करने के बाद जैसे ही सिम पोर्ट की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी आपका वही रिचार्ज कर दिया जाएगा और इस तरह आप अपना जिओ सिम को बीएसएनल सिम में पोर्ट (Jio Sim Port to Bsnl in Hindi) करा सकते हैं।
Conclusion
आशा करता हूं आप इस आर्टिकल Jio Sim Port to Bsnl in Hindi से जान पाए होंगे कि जिओ सिम को बीएसएनल सिम में पोर्ट कैसे करते हैं। यहां मैंने स्टेप बाय स्टेप गाइड किया है।
अगर आपको किसी भी स्टेप में कोई परेशानी आती है या समझ नहीं आता है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही आप यह भी बता सकते हैं कि आपको या आर्टिकल कैसे लगा, धन्यवाद!!
1 thought on “Jio सिम को BSNL में पोर्ट कैसे करें? | Jio Sim Port to Bsnl in Hindi”