Jio, Airtel & Vi – Recharge plan increase solution | 3 जुलाई से पहले ये करें!

Recharge Plan Increase Solution: दोस्तों आप सभी को यह पता होगा कि इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां जैसे कि Jio, Airtel और VI सभी ने अपना रिचार्ज प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी करने वाले 3 जुलाई से है और साथ ही आपको बता दें कि जिओ ने अपने दो-तीन प्लान (₹395 और ₹1559) को डीएक्टिवेट भी कर दिया है।

तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम ऐसे सवालों के उत्तर जानने की कोशिश करेंगे जो लगभग सभी मोबाइल यूजर्स के दिमाग में चल रहा है और इसे अच्छे से समझने का प्रयास भी करेंगे जिससे आपको कोई कन्फ्यूजन ना रहे। तो चलिए जानते हैं।

Tariff Plan में बढ़ोतरी क्यों हो रहा है?

दोस्तों इसका सिंपल सा आंसर है की जैसे जिओ ने इस इंडस्ट्री में एंट्री किया था उस समय भी पूरा इंटरनेट फ्री कर दिया था फिर जब अच्छा खासा कस्टमर बेस बन गया उसके बाद अपना रिचार्ज प्लान लोगों के सामने रख दिया जिससे लोग मजबूर होकर रिचार्ज कराने लगे लेकिन उस समय के हिसाब से यह एक सही निर्णय था क्योंकि जिओ कंपनी के कारण ही इंटरनेट इतना सस्ता हो पाया था।

यही सिचुएशन पिछले कुछ दिनों में फिर से आ गया है जब से 5G इंटरनेट जिओ ने प्रोवाइड किया उसने 5G internet का एक्स्ट्रा चार्ज नहीं किया बल्कि इस प्लान में अनलिमिटेड रिचार्ज प्लान देना शुरू किया लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ये पढ़ें – ऑफलाइन मार्केट में स्मार्टफोन खरीदते समय इन बातों का जरूर ध्यान रखें नहीं तो बाद में पछताओगे!

अब रिचार्ज प्लान में 12%, 15% और यहां तक 25% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो ऐसे में जिओ यूजर्स को क्या करना चाहिए? आगे हम समझेंगे।

जिओ(Jio) के रिचार्ज प्लान के कीमतों में बढ़ोतरी को इस इमेज से आप समझ सकते हैं – 

Jio-airtel-vi-recharge-plan-increase-solution

जिओ(Jio) कंपनी ने रिचार्ज प्लान की बढ़ोतरी के बारे में लोगों को एक पर ट्वीट करके बताया जिसे नीचे आप देख सकते हैं – 

एयरटेल(Airtel) के रिचार्ज प्लान के कीमतों में बढ़ोतरी को इस इमेज से आप समझ सकते हैं –

Jio-airtel-vi-recharge-plan-increase-solution

वीआई(VI) के रिचार्ज प्लान के कीमतों में बढ़ोतरी को इस इमेज से आप समझ सकते हैं –

Jio-airtel-vi-recharge-plan-increase-solution

रिचार्ज प्लान है के बाद मोबाइल यूजर्स को क्या करना चाहिए?  (Recharge Plan Increase Solution)

दोस्तों अगर आप 3 जुलाई से पहले कोई भी इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहें थे तो आपको पता ही होगा कि जिओ के अनाउंसमेंट के बाद सभी कंपनियां अपनी रिचार्ज प्लान में बढ़ोतरी कर रहे हैं जो कि नॉर्मल यूजर्स के लिए काफी महंगा साबित हो रहा है।

ऐसे में जिनके घर मैं तीन चार मोबाइल है उनके लिए प्रति माह अच्छा खासा खर्च होने वाला है सिर्फ मोबाइल रिचार्ज करने में, ऐसे में अगर आप चाहे तो अपने घर में एक वाई-फाई लगवा सकते हैं जिसका बिल पहले की तुलना में कम होगा लेकिन यह तरीका आपके लिए कारगर तभी होगा जब आपका मोबाइल ज्यादातर घर में ही इस्तेमाल होता हो अगर ऐसा नहीं है तो आपके लिए यह सॉल्यूशन कोई काम का नहीं है। 

तो दोस्तों अगर आपके घर में तीन-चार मोबाइल डिवाइसेज है और सभी में रिचार्ज करना जरूरी है तब ऐसे में आपके पास एक ही तरीका बचता है जो है आप अपने अनुसार 3 जुलाई से पहले रिचार्ज प्लान खरीद कर रख सकते हैं जिससे कि आपका मौजूद रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी होने पर ऑटोमेटिक वह दूसरा प्लान एक्टिवेट हो जाएगा।

इसके लिए आप अपने अनुसार रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं जो आपके बजट में हो अगर आप अफोर्ड कर सकते हैं तो ₹2999 का प्लान आपके लिए बेस्ट होगा क्योंकि इससे आप लगभग ₹500 से ₹700 रुपए बचा सकते हैं ऐसे ही आप अपने अनुसार रिचार्ज प्लान सेलेक्ट कर सकते हैं।

दोस्तों नीचे कुछ सवालों के जवाब बताए गए हैं अगर आपका भी कुछ ऐसा ही सवाल था तो यहां आपका सवालों का जवाब मिल जाएगा – 

FAQs

क्या ₹395 और ₹1559 वाले रिचार्ज प्लान वापिस लाया जाएगा?

तो दोस्तों आपको पता ही होगा अगर आपके पास 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन है तो ₹395 वाला रिचार्ज प्लान एक बेस्ट रिचार्ज प्लान था जिसे 28 जून से My Jio App के रिचार्ज प्लान वाले सेक्शन से हटा दिया गया है साथ ही ₹1559 वाले रिचार्ज प्लान को भी हटा दिया गया है यह हमें “value” वाले सेक्शन में देखने को मिलता था फिलहाल अभी यहां नहीं है।

यहां आपको मैं बताना चाहूंगा की कस्टमर केयर से बात करके पता लगा की यह दोनों रिचार्ज प्लान ₹395 और ₹1559 अब फ्यूचर में देखने को नहीं मिलेगा।

साथ ही अगर आपने ऊपर jio के रिचार्ज प्लान वाले फोटो के नीचे ध्यान से पढ़ा होगा तो वहां लिखा है कि 3 जुलाई के बाद अगर आप 2GB से कम वाला रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको 5G अनलिमिटेड नहीं मिलेगा वहीं अगर आपको 5G अनलिमिटेड का लाभ लेना है तो आपको कम से कम 2GB या उससे अधिक वाला प्लान रिचार्ज प्लान लेना होगा नहीं तो आप 5G अनलिमिटेड का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

अगर 3 जुलाई से पहले कोई भी 5G अनलिमिटेड प्लान रीचार्ज कराते हैं तो क्या हमें 3 जुलाई के बाद भी 5G अनलिमिटेड का फायदा मिलेगा?

इस प्रश्न का उत्तर जब मैंने कस्टमर केयर से पूछा तब मुझे पता लगा कि बिल्कुल हां!!

अगर हम 3 जुलाई से पहले कोई भी 5G अनलिमिटेड वाला रिचार्ज प्लान या नॉर्मल प्लान भी लेते हैं तो 3 जुलाई के बाद भी हम उस प्लेन का फायदा उठा सकते हैं।

अगर हम ₹2999 वाला रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से पहले लेते हैं तो क्या 3 जुलाई के बाद भी इसे आज के terms(5G Unlimited) के अनुसार आने वाले एक साल तक इस्तेमाल कर सकते हैं?

जी हां दोस्तों कस्टमर केयर से बात करने पर पता लगा कि अगर हम ₹2999 वाला रिचार्ज 3 जुलाई से पहले करा लेते हैं तो 5G अनलिमिटेड मिलेगा साथ ही इस प्लान के अनुसार 2.5 जीबी डाटा पर डे मिलेगा जिसकी वैलिडिटी 365 दिन होगी। 

मेरे जिओ नंबर पर अभी ऑलरेडी रिचार्ज प्लान एक्टिव है तो अगर मैं 3 जुलाई से पहले अपना मनचाहा रिचार्ज प्लान लेता हूं तो क्या होगा? 

अगर आपके जिओ नंबर पर अभी ऑलरेडी कोई रिचार्ज प्लान चल रहा यानी एक्टिव है और इसकी वैलिड वैलिडिटी खत्म होने में अभी टाइम है और इस बीच अगर आप कोई भी रिचार्ज प्लान खरीद लेते हैं तो अभी खरीदा हुआ रिचार्ज प्लान तब तक एक्टिवेट नहीं होगा जब तक की पहले वाला रिचार्ज की वैलिडिटी खत्म नहीं हो जाती। 

आपको बता दें कि दूसरा वाला रिचार्ज प्लान अपकमिंग रिचार्ज वाले क्षेत्र में दिखाई देता है।

दोस्तों इन सवालों के अलावा भी आपके दिमाग में कोई दूसरा सवाल घूम रहा हो तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं साथ ही आप यह भी बता सकते हैं कि आपको या जानकारी(Recharge Plan Increase Solution) कैसे लगी, धन्यवाद!!