IQOO अपना अपकमिंग स्मार्टफोन IQOO Neo 9 Pro जल्द ही लॉन्च करने वाला है इस स्मार्टफोन में आपको 6.78″ 1.5K OLED पैनल डिस्प्ले मिलने वाला है साथ ही Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने वाला है वो भी एक दमदार कीमत पर।
IQOO नियो 9 प्रो एकमात्र ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो एक खास प्राइस रेंज में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर प्रोवाइड कर रहा है। तो चलिए आज इस पोस्ट में इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स लॉन्च डेट और एक्सपेक्टेड कीमत भी जानेंगे।
IQOO Neo 9 Pro Price in India
जैसे कि मैंने बताया या स्मार्टफोन काफी खास होने वाला है क्योंकि इसमें एक दमदार प्रोसेसर मिलेगा साथ ही आपको 1.5K OLED डिस्पले भी मिलने वाला है इसकी प्राइस की बात करें तो इंडिया में यह स्मार्टफोन Rs. 35,000 के प्राइस रेंज में लांच होने की संभावना है।
IQOO Neo 9 Pro Specifications
Android 14 पर बेस्ड यह स्मार्टफोन का फीचर्स काफी तगड़ा देखने को मिल सकता है इसमें आपको 50MP Sony INX920 कैमरा मिल सकता है और भी बहुत सारे फीचर्स आपको इस स्मार्टफोन में देखने को मिलेंगे, तो चलिए डिटेल से जानते हैं।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.78-inch (2800×1260) |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Main Camera | 50MP Sony INX920 |
Battery | 5160mAh, 120W charging |
OS | Android 14, Funtouch OS 14 |
Front Camera | 16MP |
RAM | 12GB |
Storage | 256GB |
IQOO Neo 9 Pro Display
IQOO की तरफ से आने वाला IQOO नियो 9 प्रो स्मार्टफोन में 6.78″ 1.5K OLED पैनल डिस्प्ले मिलने वाला है इस स्मार्टफोन में डिस्पले क्वालिटी काफी शानदार देखने को मिल सकती है।
IQOO Neo 9 Pro Camera
इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी शानदार देखने को मिल रहा है इसका कैमरा कट आउट भी बढ़िया है बता दे इसमें आपको 50MP+50MP के दो मैन कैमरे देखने को मिलते हैं साथ ही फ्रंट कैमरे की बात करें तो 16MP का मिल सकता है।
IQOO Neo 9 Pro Processor
जैसा कि मैंने आपको शुरुआत में ही बताया कि इस स्मार्टफोन का मैन हाईलाइट फीचर है इसका Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर जो कि इस प्राइस रेंज में मिलना काफी फायदेमंद है।
IQOO Neo 9 Pro Battery & Charging
IQOO नियो 9 प्रो स्मार्टफोन में 5160mAh का बैटरी मिल सकता है साथ ही चार्जिंग की बात करें तो 120W फास्ट चार्जिंग मिल सकता है।
IQOO Neo 9 Pro Launch Date in India
यह सभी जानकारी जानने के बाद आप सभी के मन में अगला सवाल यह आ रहा होगा कि आखिर यह स्मार्टफोन इंडिया में कब लांच होने वाला है?, तो आपको बता दूं कि खबरों से पता लगा है कि यह स्मार्टफोन इंडिया में फरवरी के फर्स्ट या सेकंड वीक में लांच होने की संभावना है साथ ही लॉन्च होने के बाद आप इसे Amazon से परचेस कर पाएंगे।
Experience #iQOONeo9Pro’s captivating dual-tone red and white finish. Powering this Feb’24
— iQOO India (@IqooInd) January 8, 2024
Know More – https://t.co/5uyur6kSnR #iQOO #PowerToWin #StayTuned #iQOONeo9Pro pic.twitter.com/juqMcuXoSv
यह भी पढ़ें –