Infinix Smart 8 जल्द ही इंडिया मे दस्तक देने वाला है, जान ले फीचर्स और कीमत!

Infinix स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हाल ही में अपना Infinix Smart 8 स्मार्टफोन के फीचर्स और और कुछ जानकारी जारी कर दिए हैं। इसमें आपको 6.6″ HD IPS LCD Display मिलने वाला है वो भी 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ।

infinix-smart-8
इंफिनिक्स स्मार्ट 8

ऐसे ही और भी फीचर्स इस स्मार्टफोन में मिलने वाला है तो अगर आप इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन के बारे में और जानना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि इसमें हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स(Infinix Smart 8 Specifications) से लेकर कीमत(Infinix Smart 8 price in india) और इंडिया में लॉन्च कब होगी(Infinix Smart 8 launch date in india) इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं तो चलिए जानते हैं।

Infinix Smart 8 Specifications

infinix-smart-8
Infinix Smart 8 Specifications

Infinix Smart 8 स्मार्टफोन में काफी सारे फीचर्स मिलने वाले हैं इसमें आपको 5000mAh का बैटरी मिलने वाला है और साथ ही 13MP + AI lens Dual Rear कैमरा मिलने वाला है ऐसी और भी फीचर्स आपको इस स्मार्टफोन में मिलने वाले हैं तो चलिए जानते हैं।

FeatureSpecification
Launching Date13 January, 2024, 12PM
PriceUnder 7,000 INR
RAM4GB
Storage64GB
Display6.6″ HD IPS LCD, 90Hz, 550 nits Brightness
ProcessorMediaTek Helio G36
Battery5,000mAh, 10W Charging
Camera (Rear)50MP + AI lens Dual Rear
Camera (Front)8MP Front
Fingerprint SensorSide-FS
Operating SystemAndroid 13, XOS 13

Infinix Smart 8 Display

इंफिनिक्स की तरफ से आने वाला Upcoming Smartphone इंफिनिक्स स्मार्ट 8 में 6.6″ HD IPS LCD डिस्पले मिलने वाला है जिसमें आपको 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलने वाला है साथ ही इसमें आपको 500 nits का पिक ब्राइटनेस मिलने वाला है।

Infinix Smart 8 Camrera

इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन में 13MP + AI lens Dual Rear कैमरा मिलने वाला है साथ ही फ्रंट की तरफ सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है साथ ही कैमरा एप मे ढेर सारे फीचर्स मिलने वाला  हैं जिसका इस्तेमाल करके आप कई तरह के फोटोस क्लिक कर पाएंगे।

Honor Magic 6 Series: मिल सकता है 160MP का धागड़ कैमरा और दमदार प्रोसेसर, यहाँ जाने!

Infinix Smart 8 Processor

अब आते हैं इंफिनिक्स स्मार्ट 8 की परफॉर्मेंस की तरफ यानी की इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G36 ऑक्टा कोर गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है साथ ही Mali-G57 MC1 जीपीयू दिया गया है।

Infinix Smart 8 Battery & Charging

इंफिनिक्स की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन में बात करें बैटरी की तो इसमें आपको 5000mAh का बैटरी मिलने वाला है साथ ही 10W का चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा।

यहां देखा जाए तो चार्जिंग स्पीड काम मिल रहा है लेकिन बजट फोन होने के कारण लगभग ठीक-ठाक ही चार्जिंग स्पीड दिया जा रहा है आगे हम इसके प्राइस के बारे में भी जाने वाले हैं तो लास्ट तक बन रहे।

Infinix Smart 8 launch date in india

infinix-smart-8
Infinix Smart 8 launch date in india

खबरों से पता लगा है कि इंफिनिक्स की अपकमिंग स्मार्टफोन इंफिनिक्स स्मार्ट 8 इंडिया में 13 जनवरी 2024 को लांच होने वाला है।

Infinix Smart 8 price in india

infinix-smart-8
इंफिनिक्स स्मार्ट 8

अब फाइनली हम उस हिस्से में पहुंच गए हैं जिसका आपको जरूर इंतजार रहा होगा कि आखिर इस इंफिनिक्स स्मार्ट 8 स्मार्टफोन का प्राइस इंडिया में क्या होगा? तो इसका उत्तर है 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट का Expexted Price 7000 रुपये के आसपास रहने वाला है।

सैमसंग के Samsung Galaxy A14 5G मोबाइल पर मिल रहा है Rs. 5000/- का तगड़ा डिस्काउंट!

आपको बता दें कि इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि प्राइस Under 7k हो सकता है।

फाइनल वर्ड्स

दोस्तों आशा करता हूं आपको यह Infinix Smart 8 आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही अगर आपका कुछ सजेशन है तो वह भी आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं. आर्टिकल को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

FAQs

Infinix Smart 8 mobile india me kab launch hoga?

खबरों से पता लगा है कि इंफिनिक्स की अपकमिंग स्मार्टफोन इंफिनिक्स स्मार्ट 8 इंडिया में 13 जनवरी 2024 को लांच होने वाला है।

Infinix Smart 8 mobile ka india me price kya hoga?

आपको बता दें कि इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन बताया जा रहा है कि प्राइस Under 7k हो सकता है।

2 thoughts on “Infinix Smart 8 जल्द ही इंडिया मे दस्तक देने वाला है, जान ले फीचर्स और कीमत!”

Leave a Comment