Honor Magic 6 Series: मिल सकता है 160MP का धागड़ कैमरा और दमदार प्रोसेसर, यहाँ जाने!

Honor कंपनी भी अपना न्यू स्मार्टफोन लाने की तैयारी में दिख रहा है खबरों से पता चला है कि ऑनर कंपनी Honor Magic 6 Series स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स Leak हो चुके हैं जिससे यह दवा किया जा रहा है कि ऑनर एक नए स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है।

honor-magic-6-series-specification-and-price
Honor Magic 6 Pro

इस स्मार्टफोन के कुछ डिटेल्स सामने आए हैं जिससे या दावा किया जा रहा है कि जल्द ही ओनर कंपनी अपना नया Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है।

Honor Magic 6 Series

कंपनी ने Honor Magic 6 Series में दो स्मार्टफोन शामिल किए हैं Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro. इसमे Magic 6 बेस Variant रहने वाला है। साथ ही आपको बता दें कि जाहीर सी बात है की इनमे कुछ अंतर रहने वाला है लेकिन क्या अलग हो सकता है इसका खुलासा नहीं किया गया है.

Honor Magic 6 Series Price in India

honor-magic-6-series-specification-and-price
Honor Magic 6 Pro Price in India

ऑनर कंपनी ने Honor Magic 6 Series स्मार्टफोन का प्राइस इंडिया में क्या होगा इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 72,500 से 87,500 रुपये के बीच हो सकती है।

Honor Magic 6 Series Specifications

honor-magic-6-series-specification-and-price
Honor Magic 6 Series Specifications

कंपनी ने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में काफी सारे फीचर डालने के प्लानिंग में है जैसे बात करें डिस्प्ले की तो 6.74 inch की OLED Screen मिलने वाला है जो की HDR 10+ को सपोर्ट करेगा ऐसे ही और भी बहुत सारे फीचर इस स्मार्टफोन में मिल सकते हैं तो चलिए एक-एक करके जानते हैं।

Honor Magic 6 Series Display

ऑनर कंपनी की तरफ से आने वाला अपकमिंग स्मार्टफोन ऑनर माया 6 सीरीज में आपको 6.74 इंचेज की ओल्ड डिस्प्ले मिलने वाला है जिसका रेजोल्यूशन 1224 x 2688 Pixels हो सकता है इसमें आपको 144Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलने की संभावना है डिस्प्ले Punch Hole के साथ आएगा साथ ही HDR 10+ का सपोर्ट भी मिलेगा।

IQOO Neo 9 Pro स्मार्टफोन जल्द ही इंडिया मे लॉन्च होगा, इतने खरचने होंगे पैसे और मिलेगा कुछ खास!

Honor Magic 6 Series Camera 

इस Honor Magic 6 Series के स्मार्टफोन में आपको 160MP का मैन कैमरा मिलने का दावा किया जा रहा है इस स्मार्टफोन में तीन कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है 160 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera इसमें आपको OIS सपोर्ट भी मिलेगा और फ्रंट कैमरे की बात करें तो आपको 12MP मिलने वाला है रियर कैमरे से आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर सकते हैं।

Honor Magic 6 Series Processor

अब फाइनली इस Honor Magic 6 Series के परफॉर्मेंस की तरफ आए तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset दिए जाने की संभावना है यह प्रोसेसर ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो की 3.3 GHz पर बेस्ड है।

Honor Magic 6 Series Battery & Charging

ऑनर की तरफ से आने वाले इस Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन में 5800mAh का बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग और साथ ही आपको 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

Honor Magic 6 Series Release Date

honor-magic-6-series-specification-and-price
Honor Magic 6 Series Release Date

आपको बता दें कि कंपनी की तरफ से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह स्मार्टफोन कब तक इंडिया में लॉन्च हो सकता है लेकिन मिली जानकारी के अनुसार यह स्मार्टफोन फरवरी 2024 तक लॉन्च हो सकती है।

Vivo जल्द ही लॉन्च करेगा शानदार Vivo y28 5g स्मार्टफोन, जाने specifications और price?

फाइनल शब्द

दोस्तों आपको बता दें कि Honor की तरफ से आने वाला Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन के बारे में जितने भी फीचर और कीमत की जानकारी हमने आपको दी यह सभी जानकारी हमें खबरों से ही मिली है साथी कुछ x हैंडल के द्वारा मिली है जिसे हमने नीचे Embed कर दिया है।

FAQs

Honor Magic 6 Pro india me kab launch hoga?

खबरों से पता चल रहा है कि Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन इंडिया मे फरवरी 2024 मे लॉन्च हो सकता है।

Honor Magic 6 series ki india me price kya hoga?

Honor Magic 6 series की एक्सपेक्टेड प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 72,500 से 87,500 रुपये के बीच हो सकती है।

Leave a Comment