Google Font डाउनलोड कैसे करें? | Google Font Kaise Download Kare?

अगर आप भी एक Video Editor, Graphic Designer, Thumbnail Designer या फिर कुछ ऐसे काम में हो जहा आपको बहुत सारे अलग अलग प्रकार के Fonts चाहिए होता है तो आप बिल्कुल सही जगह हैं। आज हम जानेंगे कि Google Font Kaise Download Kare? साथ ही यह भी जान पाएंगे की आखिर इस Google Font Zip File Unzip Kaise Kare?

google-font-kaise-download-kare

तो दोस्तों अगर आपको भी जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक पढ़ें जिससे आपको कोई परेशानी n आए और आपके सभी सवालों का जवाब भी मिल जाए तो चलिए जानते हैं।

Google Font Kya Hai?

दोस्तों सबसे पहले यह जान लेते हैं कि आखिर यह Google Font होता क्या है, तो आपको बता दें की बहुत सारे fonts गूगल हमें Free में प्रोवाइड करा रहा है। साथ google fonts को आप बड़े ही आसानी से download करने के साथ साथ आप इसे अपने वेबसाइट में इंटीग्रेट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Aadhaar Authentication Successful Email Kya Hai Aur Kyun Ata Hai? – जाने पूरी जानकारी!

साथ ही Google Font के Official Website से बहुत सारे Fonts को बस 1 क्लिक में download किया जा सकता है साथ ही उतने ही आसानी से इसका इस्तेमाल भी कर सकते हो।

Google Font Kaise Download Kare?

चलिए अब बात करते हैं की आखिर आप Google Fonts डाउनलोड कैसे कर सकते हैं? जानने के लिए आप नीचे दिए जा रहे Steps को फॉलो करें – 

Step 1. सबसे पहले Google Font की ऑफिशल वेबसाइट को अपने किसी भी ब्राउजर में ओपन कर लेना है।

Step 2. ओपन कर लेने के बाद आपको अपने मन चाहा fonts पर Click करना है।

Step 3. जैसे ही font पर click करोगे आपके पास “Get Font” का ऑप्शन मिलेगा जिसपर Click करते ही आपका font cart में सेव हो जायेगा।

Step 4. अब आप चाहें तो सिर्फ एक ही font को डाऊनलोड कर सकते हो। नहीं तो आपको वापिस नीचे Fonts वाले ऑप्शन पर Click करके और fonts को select कर लेना है।

Step 5. अब अगर अपने बहुत सारे fonts को सेलेक्ट कर लिया है तो आप इसे download करने के लिए ऊपर top right corner में bag बना हुआ ऑप्शन मिलेगा उस पर Click कर देना है।

Step 6. इसके बाद आपको “Download All” वाले ऑप्शन पर Click करके सभी Fonts को सिर्फ एक क्लिक में ही डाउनलोड कर सकते हो।

Downloaded Google Font Zip File, Unzip Kaise Kare?

दोस्तों अब तक अगर आपने Google Font को Download कर लिया है तो इसे आप डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं कर सकते इसके लिए आपको इस Google Font Download zip फाइल को Unzip करना होगा जिसके बाद आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। फाइल Unzip करने के लिए निचे दिए Steps फॉलो करें – 

Step 1. Google Font के Downloaded Zip फाइल, आपके Device में कहा डाउनलोड होता है पता कर लें।

Step 2. इसके बाद इस Zip File पर Long Press करें या फिर बगल में दिए 3 Dot पर क्लिक करें।

Step 3. ऐसा करते ही आपके पास “Extract File” का ऑप्शन मिलेगा इस पर जैसे ही Click करेंगे आपसे पूछा जायेगा की आपको इस unzip file को कहा save करना है, आप अपने अनुसार सेलेक्ट कर लें।

Step 4. इस तरह आपका Google Font Zip फाइल Unzip हो जायेगा, अब इसे इस्तेमाल में लिया जा सकता है।

तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप Google Font की Official Website से Google Font Kaise Download Kare जान सकते हैं और Download हुए इस Zip File को कैसे Unzip कर सकते है.

अगर आपको अभी भी इनका Google Font Kaise Download Kare? प्रोसेस समझ नही आया है तब आप मेरे इस YouTube Video को देख सकते है – 

Conclusion 

दोस्तों आशा करता हूं Google Font kya hota hai?, Google Font Kaise Download Kare? समझ में आया होगा। दोस्तों अभी भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे नीचे Coment Box में पूछ सकते हैं, धन्यवाद!!

Leave a Comment