दोस्तों अगर आप भी किसी भी दूसरे डिवाइस के नोटिफिकेशन को अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं (Friend Phone All Notification Hack App) तो आप कैसे देख सकते हैं यह आज के इस आर्टिकल में जानेंगे।
अगर आप भी अपने दोस्त, गर्लफ्रेंड या किसी के भी मोबाइल के सभी नोटिफिकेशन या मैसेज को अपने मोबाइल में देखना चाहते हैं तो इसके लिए मैं एक सीक्रेट Friend Phone All Notification Hack App लेकर आया हूं इसके इस्तेमाल से आप बड़े आसानी से किसी के भी फोन के नोटिफिकेशन को देख सकते हो तो चलिए जानते हैं।
Friend Phone All Notification Hack App क्या काम करता है?
दोस्तों जैसे कि मैं आपको पहले ही बताया कि अगर आप किसी के भी मोबाइल के नोटिफिकेशन अपने मोबाइल पर देखना चाहते हैं तो आप इस खास Message hack App का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका Link आपको आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा आप वहां से जाकर इस ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं कैसे इस्तेमाल करना है? यह हम आगे जाएंगे।
Friend Phone All Notification Hack App सिक्योर है?
दोस्तों मैं आपको बता दूं की इस ऐप का फाउंडर ने अपने इस ऐप के बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए फंडिंग के लिए शर्क टैंक इंडिया टीवी शो में भी गया था।
इसे भी पढ़ें – किसी भी सोशल मीडिया के वीडियो हाई क्वालिटी में डाउनलोड कैसे करें?
वहीं से यह अप काफी पॉप्युलर हो गया है साथ ही इससे यह पता लगता है कि यह कंपनी secure है।
Friend Phone All Notification Hack App के खास फीचर्स.
इसे app की खासियत की बात करें तो यह ऐप काफी अच्छे तरीके से काम करता है इससे आप अलग-अलग कामों के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इस ऐप का सबसे खास बात यह है कि सिर्फ एक एप्लीकेशन से आप मोबाइल में आने वाले सभी मैसेज नोटिफिकेशन अपने दूसरे मोबाइल में बड़े आसानी से देख सकते हैं
Friend Phone All Notification Hack App का इस्तेमाल कैसे करें?
दोस्तों अब जानते हैं कि आखिर आप इस ऐप का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं यहां आपको स्टेप बाय स्टेप बताया जा रहा है आप इन स्टेप्स को फॉलो करें –
Step 1. दोस्तों सबसे पहले आपको इस एप्लीकेशन को दोनो फोन में डाउनलोड कर लेना है इस App का लिंक आपको आर्टिकल के लास्ट में मिल जाएगा
Step 2. App डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेने के बाद इन्हें आपस में Pair कर लेना है।
Step 3. ऐप को आपस में Pair करने के लिए आप Qr Code का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर एक सीक्रेट code को जनरेट करके भी pair कर सकते हैं आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
Step 4. Pair हो जाने के बाद अब आप काम करने के लिए Ready है अब बस आपको सामने वाले फोन में से इस ऐप को हाइड कर देना है जिससे कि उसे पता ना लगे।
Step 5. इस तरह अब आप पूरी तरह तैयार हैं अपने फोन में दूसरे फोन का मैसेज और नोटिफिकेशन देखने के लिए।
तो दोस्तों इन स्टेप्स को फॉलो करके आप भी अपने मोबाइल में किसी के भी मैसेज और नोटिफिकेशन का एक्सेस पा सकते हैं।
Friend Phone All Notification Hack App का Link
अगर आप भी इस ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह App प्ले स्टोर पर अवेलेबल है आप इसे नीचे लिंक पर क्लिक करके अपने प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं (जैसे ही आप यहां क्लिक करेंगे आपको थोड़ा समय वेट करना है इसके बाद आपको डाउनलोड पेज पर पहुंचा दिया जाएगा।)
यह वीडियो देखें
अगर आपको और अच्छे से समझना है कि आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं? तो नीचे YouTube Video को देख सकते हैं –
Conclusion
दोस्तों आशा करता हूं आपको इस Friend Phone All Notification Hack App आर्टिकल से कुछ नया सीखने को जरूर मिला होगा। अगर आपका इस आर्टिकल से किसी भी प्रकार का हेल्प हुआ है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही अगर आपका कोई सवाल है तो भी आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, धन्यवाद!!
Related Post
- Free में Unlimited Internet कैसे चलाएं? || Unlimited Free Internet
- Step-by-Step Guide: Hypic App Se Photo Editing Kaise Kare
- Pan Card 2.0 क्या है? | Pan Card 2.0 Apply Kaise Kare?
- India Post के पार्सल को ट्रैक कैसे करें? | How to Track Speed Post Parcel
- How To Download Aadhaar Card Online In Mobile|Mobile Se Aadhaar Card Kaise Download Kare?