कहीं आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड रजिस्टर तो नहीं है? ऐसे चेक करें! | Fake Sim Card Check

Fake Sim Card Check: आजकल Online Scam बहुत ज्यादा होने लगा है जिससे नॉर्मल लोगों का काफी नुकसान होता है साथ ही स्कैमर, लोगों को ठगने के लिए फर्जी सिम (Fake Sim Card) का इस्तेमाल करते हैं।

वहीं अगर आपको पता चले की यह फर्जी सिम (Fake Sim Card Check) आपके नाम पर रजिस्टर है तब आप भारी समस्या में फंस सकते हैं क्योंकि जहां से हम सिम कार्ड खरीदते हैं, क्या पता वह हमारी आईडी से एक फर्जी सिम बना लिया हो और स्कैमर को बैच दिया हो। 

ऐसा बहुत बार हुआ है की फर्जी सिम (Fake Sim Card Check) के लिए किसी दूसरे आदमी का आईडी से लिया गया हो और बाद में वह फस गया हो। 

समस्या का हल है Government का यह Website!

दोस्तों ऐसा आपके साथ ना हो इसके लिए हमने आपके लिए गवर्नमेंट का एक बेहतरीन वेबसाइट खोज कर निकाला है जहां से आप पता कर पाएंगे कि आपका नाम पर कितने फर्जी सिम रजिस्टर्ड(Fake Sim Card Check), है साथ ही आप वहीं से रिपोर्ट भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – इस सीक्रेट Ai Website पर मिलेगा कैटेगरी वाइस Ai Tools और नए Ai Tools के Updates!

कैसे बनता है फर्जी सिम?

दोस्तों वेबसाइट के बारे में जानने से पहले हम जान लेते हैं कि आखिर फर्जी सिम (Fake Sim) कैसे बनता है? जब भी हम सिम लेने जाते हैं हमसे अपना डॉक्यूमेंट मांगा जाता है ऐसे में हम अपना डॉक्यूमेंट दे देते हैं और हमें देना भी पड़ता है।

इसी मजबूरी का फायदा दुकानदार उठाते हैं और हमारी आईडी से एक सिम की जगह दो सिम या उससे ज्यादा सिम हमारी आईडी से एक्टिवेट कर लेते हैं। 

इस प्रकार एक Fake Sim बनता है और फिर दुकानदार इस फर्जी सिम को इस Scammers  को बेंच देते हैं और फिर जब स्कैमर को scam करता है तब उस फर्जी सिम के कारण बेकसूर लोग फंसते हैं। 

आपका नाम पर फर्जी सिम एक्टिवेट है या नहीं ऐसे चेक करें।

चलिए अब जानते हैं की हम कैसे जान सकते हैं कि हमारे नाम पर कोई फर्जी सिम एक्टिवेट तो नहीं है इसके लिए आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें 

Step 1. सबसे पहले आपको गर्वनमेंट के इस ऑफिशल वेबसाइट पर आ जाना है लिंक आपको आर्टिकल के लास्ट में मिलेगा। 

Step 2. वेबसाइट पर आ जाने के बाद अब आपको अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन कर लेना है। 

Step 3. जैसे ही आप login करेंगे आपकी आईडी से जितने भी सिम कार्ड खरीदे गए हैं या एक्टिवेट है उनका लिस्ट दिखने लगेगा उस लिस्ट से आप देख सकते हैं कि आपका नाम पर कोई unknown number तो एक्टिवेट नहीं है।

Step 4. अगर आपके नंबर नाम पर कोई अननोन नंबर मिलता है तब आपको बगल में ही एक बटन “Not my number” दिखेगा इस बटन पर क्लिक कर देना है। 

Step 5. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करते हैं तब एजेंसी इस रिपोर्ट को वेरीफाई करेगी और फिर उस फर्जी सिम को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा। 

तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप खुद को एक मुसीबत में फंसने से बचा सकते हैं। दोस्तों यह जानकारी ज्यादा लोगों को नहीं पता है इसलिए आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और परिवार तक जरूर पहुंचाएं ताकि वे लोग भी सुरक्षित रहें।

ये है गवर्नमेंट वेबसाइट का ऑफिशल लिंक!

गवर्नमेंट के ऑफिशल वेबसाइट का लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है यहां से आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड फर्जी सिम कार्ड को रिपोर्ट कर सकते हैं – 

वीडियो देखें

Conclusion 

आशा करता हूं आप इस आर्टिकल से यह समझ पाए होंगे कि कैसे आप अपने नाम पर रजिस्टर्ड फेक फर्जी सिम को चेक (Fake Sim Card Check) कर सकते हैं साथ रिपोर्ट भी कर सकते हैं? 

अगर आपको यह जानकारी अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं साथ ही अगर आपके मन में कुछ सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

1 thought on “कहीं आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड रजिस्टर तो नहीं है? ऐसे चेक करें! | Fake Sim Card Check”

Leave a Comment