Apple ने खुद बताया ऐसे रखें Apple Devices और Apple ID | 8 Tips to Protect your Apple Devices and Apple ID 

8 Tips to Protect your Apple Devices and Apple ID : दोस्तों आपको पता ही होगा कि Apple अपने यूजर्स के डाटा को Safe रखने के लिए क्या नहीं करता, इसी बीच Apple ने एक बार फिर अपने यूजर्स के डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं जिससे यूजर्स इन टिप्स को अपनाकर अपने Apple Devices को Online Scam से सुरक्षित रख सकते हैं साथ ही इससे बचने के लिए कुछ तरीके भी बताएं हैं।

Apple अपने डिवाइसेज को और भी ज्यादा Secure रखने के लिए यूजर्स को कुछ टिप्स दिया हैं जिससे कि Scammers के द्वारा अगर कुछ Phishing Scam या Sms Scam किया जाता है तो उससे बचा जा सके साथ ही एप्पल ने बताया है कि यह स्कैन किस तरीके से होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है तो देरी न करते हुए चली जल्दी से समझते हैं। 

Scam kaise kiya jata hai?

सबसे पहले आपको थोड़ी सी इसकी जानकारी दे देते हैं कि स्कैमर Scam करने के लिए क्या-क्या तरीके अपनाते हैं तो इसमें सबसे पॉपुलर है Phishing Attack इसमें स्कैमर एक Suspicious Email, Phone Call, Message या Pop-up नोटिफिकेशन डिवाइसेज में भेजते हैं जिससे यूजर डर कर क्लिक कर देता है जिससे कि उस डिवाइस का एक्सेस उनके पास चला जाता है। तो कुछ इस तरीके से यह स्कैमर काम करते हैं यही अगर हम समझ जाएं यह एक Scam किया जा रहा है तो हम इस स्कैम से बच सकते हैं।

आपको यह भी पता होना चाहिए कि इस अटैक से Scammer का मकसद क्या होता है? दरअसल आपके डिवाइसेज का एक्सेस लेकर आपके Personal Data का इस्तेमाल अनेक तरीकों से किया जा सकता है यानी कि आपका Personal Data का Access लेना ही इनका main मकसद होता है।

Apple ने बताया ऐसे किया जाता है स्कैम!

एप्पल ने अपने यूजर्स को बताया कि स्कैमर उनके डिवाइसेज को कैसे हैक करने की कोशिश करते हैं जिससे कि उनका पर्सनल डाटा का एक्सेस लिया जा सके, तो चलिए जानते हैं 

1. Scammer ईमेल या कुछ ऐसे मैसेज आपको भेजते हैं जिससे कि लगे कि यह रेपुटटेड कंपनी से भेजा गया है जैसे कि एप्पल! 

2. कुछ ऐसे पॉप – अप नोटिफिकेशंस या ऐप्स सजेस्ट किया जाता है जिसमे कहा जाता है कि आपका डिवाइस में सिक्योरिटी प्रॉब्लम है इसे ठीक करने के लिए क्लिक करें। 

3. स्कैमर्स spam phone call और voicemail भी करते हैं जिससे कि लगता है कि यह Apple Support या Apple Partner या ऐसे ट्रस्टेड कंपनी से किया गया है जो की रेपुटटेड है। 

4. Scammer ऐसे Ad Promotion करते हैं जिससे कि आपको कोई Free Product और Prices दिए जा रहे हैं। 

5. Scammer ऐसे unwanted कैलेंडर इन्विटेशंस और सब्सक्रिप्शन भेजते हैं जो की स्कैम होता है. 

कुछ इन तरीकों से स्कैमर्स आपके एकाउंट्स या फिर आपके डिवाइसेज को हैक करने की कोशिश करते हैं।

आप अपने एप्पल अकाउंट और डिवाइसेज को Secure कैसे रख सकते हैं? (8 Tips to Protect your Apple Devices and Apple ID)

Apple ने बताया कि स्कैमर कैसे scam करते हैं साथ ही साथ यह भी बताया है कि आप स्कैमर से कैसे बच सकते हैं तो चलिए जानते हैं – 

1. आपको अपना पर्सनल डाटा और सिक्योरिटी इनफॉरमेशन कभी भी शेयर नहीं करना है जैसे कि Password, Security Code और साथ ही आप किसी वेब पेज पर है तो वहां आपको अनजान Agree बटन या Yes बटन पर क्लिक नहीं करना है।

2. आपको अपने Apple ID को Secure रखना है तो टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन के साथ ही आपको अपने कॉन्टैक्ट इनफॉरमेशन सिक्योर रखना है और अप टू डेट रखना है। साथ ही आपको किसी से भी आपका एप्पल आईडी पासवर्ड और वेरिफिकेशन कोड शेयर नहीं करना है और आपको बता दे की एप्पल सपोर्ट आपसे कभी भी आपके पर्सनल इनफॉरमेशन नहीं मांगता है।

3. आपको कभी भी एप्पल गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल पेमेंट के लिए नहीं करना है। 

4. साथ ही एप्पल यह भी कहता है कि आप ऐसे Suspicious Apple Email को पहचानने का ट्रिक सीखे जिससे आपके एप्पल स्टोर या आईट्यून स्टोर खरीदी में स्कैम न किया जा सके। 

5. साथ ही आप यह भी सिखों की आप अपने एप्पल डिवाइस और डाटा को कैसे secure रख सकते हैं। 

6. आपको कभी भी अननोन लिंक पर क्लिक नहीं करना है साथ ही उसके अटैचमेंट को डाउनलोड या ओपन नहीं करना है। 

7. आपको ऐसे Suspicious फोन कॉल्स और मैसेज को आंसर नहीं करना है जो आपके एप्पल मांग रहा हो को साथ ही आपसे कुछ डिटेल्स मांग रहा हो, अगर ऐसा होता है तो आप Apple Contact या Official Support से मदद ले सकते हैं। 

तो दोस्तों अगर आप एप्पल के द्वारा दिए गए इन टिप्स (8 Tips to Protect your Apple Devices and Apple ID) को फॉलो करते हैं तो आप scam से बच सकते हैं और अपनों को बचा सकते हैं क्योंकि आपको नहीं पता कि आपका पर्सनल डाटा का स्कैमर कैसे इस्तेमाल कर सकता है।

Conclusion 

आशा करता हूं आपको इस (Apple shares 8 tips to protect your apple devices and apple id) आर्टिकल से कुछ सीखने को जरूर मिला होगा आज हमने जाना कि आप अपने Apple Devices और Apple ID को कैसे Secure रख सकते हैं। 

आपको यह जानकारी कैसी लगी और आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं, धन्यवाद!!

Latest Post

Leave a Comment