About

दोस्तों आपका स्वागत है मेरे इस techhoshiyar.com ब्लॉग वेबसाइट में। चलिए सबसे पहले आपको बताते हैं की मेरे इस ब्लॉक का नाम रखने का पीछे क्या कारण था,

दरअसल आप देखें तो मेरा वेबसाइट का नाम “Tech + Hoshiyar” है।

अब मैं आपको बताऊं तो यहां पर Tech(टेक) का मतलब टेक्नोलॉजी से है और Hoshiyar(होशियार) का मतलब तो आप सब भली-भांति समझते होंगे। दोस्तों अब मैं अगर आपको समझाना चाहूं तो मेरा इस टेक्नोलॉजी ब्लॉग वेबसाइट शुरू करने का मकसद यही है कि, मैं आप सबको सरल शब्दों में टेक्नोलॉजी के Topics और Concepts को समझाऊँ।

हमेशा मेरा यही कोशिश रहेगा कि मैं जो भी टॉपिक या कॉन्सेप्ट से रिलेटेड पोस्ट लेकर आऊं उसमें आपका सभी सवालों का जवाब मौजूद हो और आप जब मेरे किसी भी पोस्ट पर आए तो आपको कमी ना खले।

अब चलिए बात करते हैं कि आखिर आपको इस वेबसाइट में क्या-क्या जानने और सीखने को मिलने वाला है। तो यहां आपको जो भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी होगी वह सभी यहां सीखने को और समझने को मिलेगी।