दोस्तों अगर आप भी अपने पार्टनर को Birthday Wish करने के लिए एक अच्छा सा तरीका खोज रहे हो। तो आप अपने पार्टनर को अब वर्चुअल कार्ड के जरिए birthday wish कर सकते हो।
दोस्तों अगर आप लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप(Long Distance R) में रहते हो तो ऐसे में आप अपने पार्टनर को वर्चुअल कार्ड के जरिए बर्थडे विश कर सकते हो यह आजकल का एक न्यू मेथड है जिसमें आप एक लिंक शेयर करके अपने पार्टनर को बर्थडे विश कर सकते हो।
Birthday Wish Through Vertual Card
तो चलिए जानते है कि आप अपने पार्टनर को वर्चुअल कार्ड बनाकर Birthday Wish कैसे कर सकते हैं, तो इसके आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलोकरें।
Step 1. सबसे पहले आपको एक Tool की जरूरत होगी जिसका लिंक आपको इस आर्टिकल के लास्ट में दिया गया है।
Step 2. अब यहां आपको अपने पार्टनर का बेसिक डिटेल फील कर देना है।
Step 3. बेसिक डिटेल फील करने के बाद आप slug वाले सैक्शन पर जो भी URL बनाना चाहते हैं वह डाल सकते हैं।
Step 4. अब बस आपको “Create” बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 5. क्लिक करते ही बर्थडे विश वाला वर्चुअल कार्ड आपके पार्टनर के लिए बन जाएगा।
Step 6. साथ ही एक लिंक जनरेट होकर आ जाएगी।
Step 7. अब आप इस लिंक को अपने पार्टनर को शेयर कर दें।
Step 8. आपका पार्टनर जैसे ही इस लिंक को ओपन करेगा उसको एक जलते हुऐ कैंडल के साथ बर्थडे केक दिखेगा।
Step 9. अब जैसे ही इन कैंडल्स को फूंक मारेगा कैंडल बुझते ही आपने जो भी मैसेज लिखा होगा वह आपके पार्टनर को दिखाने लगेगा।
तो दोस्तों कुछ इस तरीके से यह पूरा प्रोसेस रहने वाला है, तो अगर आप इन स्टेप्स को पूरी अच्छे तरीके से फॉलो करते हैं तो आप भी अपने पार्टनर के लिए एक वर्चुअल कार्ड बना सकते हैं बर्थडे विश करने के लिए।
Birthday Wish Virtual Card Tool Link
दोस्तों अगर आप भी अपने पार्टनर के लिए बर्थडे विश करने के लिए एक वर्चुअल कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके टूल पर जा सकते हैं अब आप ऊपर बताएं स्टेप्स को फॉलो करके अपने पार्टनर के लिए एक अच्छा सा वर्चुअल कार्ड बना सकते हैं।
Conclusion
तो दोस्तों आशा करता हूं आप इस आर्टिकल से यह जान पाए होंगे कि आप अपने पार्टनर के लिए वर्चुअल कार्ड बर्थडे विश करने के लिए कैसे बना सकते हैं अगर आपके ऊपर बताएं किसी भी स्टेप में कोई परेशानी आ रही है तो आपने मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, धन्यवाद!!