किसी भी ड्राइंग से एनिमेशन वीडियो कैसे बनाएं? | Convert Drawing into Animation Cartoon Video

दोस्तों क्या आप भी आपने या किसी भी बच्चों(kids) के ड्रॉइंग कार्टून करैक्टर से एक एनीमेशन कार्टून वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप बड़े आसानी से इस tool की मदद से बना सकते हैं कैसे बनाना है चलो डिटेल से बताता हूं।

दोस्तों क्या आप भी अपने बच्चों के या किसी के भी ड्राइंग को एक एनिमेशन कैरेक्टर वीडियो में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इसे आप एक टूल की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं तो अगर आपको भी जानना है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े क्योंकि इसमें मैं स्टेप बाय स्टेप जानकारी दूंगा साथ ही टूल भी बताऊंगा।

Convert Drawing into Animation Cartoon Video

तो चलिए जानते हैं कि आप किसी भी ड्राइंग से एनीमेशन कार्टून वीडियो कैसे बना सकते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिए जा रहे इन स्टेप को फॉलो करें 

Step 1. सबसे पहले आपको ड्राइंग का एक फोटो खींच लेना है। 

Step 2. फोटो खींच लेने के बाद आपको एक टूल पर आ जाना है जिसका लिंक आपको आर्टिकल के लास्ट में दिया गया। 

Step 3. अब इस टूल में ड्राइंग फोटो को अपलोड कर देना है। 

Step 4. जैसे ही अपलोड करेंगे तो कुछ प्रोसेसिंग के बाद आपका एक एनीमेशन वीडियो बनाकर तैयार हो जाएगा। 

Step 5. साथ ही आप अपने अनुसार एनीमेशन को सेट कर सकते हैं यहां आपको बहुत सारे एनीमेशन देखने को मिल जाएगा। 

Step 6. अब आप अपने अनुसार एक एनीमेशन सिलेक्ट कर ले, जिससे कि एक एनीमेशन वीडियो बन जाएगा। 

Step 7. अब इसे डाउनलोड करने के लिए Share वाले ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे save video ऑप्शन मिलेगा। यहां क्लिक करके इस एनीमेशन वीडियो को डाउनलोड कर लें।

दोस्तों कुछ इस तरीके से इन स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी ड्राइंग को एक एनीमेशन वीडियो में कन्वर्ट कर सकते हैं जो की एक बेहतरीन एनीमेशन वीडियो में कन्वर्ट हो जाता है। 

किसी भी ड्राइंग से एनीमेशन वीडियो कैसे बनाएं? 

अगर आप भी ड्राइंग से एनीमेशन वीडियो बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको नीचे दिए इस टूल को ओपन करके ऊपर दिए स्टेप को फॉलो करना है – 

Conclusion

आशा करता हूं आप इस आर्टिकल से यह जान पाए होंगे कि किसी भी ड्राइंग को कैसे एक एनीमेशन वीडियो में कन्वर्ट किया जा सकता है।

तो दोस्तों अगर आपको भी एनीमेशन वीडियो बनाना है तो इस आर्टिकल से आपको जरुर मदद मिलेगी। लेकिन अगर आपको ऊपर बताएं स्टेप में कोई समस्या आती है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, धन्यवाद!!

Latest Post

Leave a Comment