LMC Camera App इस्तेमाल कैसे करें? | LMC Camera App Install and Setup Process

Useful App Part 3: दोस्तों अगर आप भी LMC Camera App का इस्तेमाल करके बेहतरीन फोटो खींचना चाहते हैं तो कैसे कर सकते हैं चलो मैं आपको बताता हूं। 

तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको LMC Camera App और साथ ही इसका XML File को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करना होगा जिसके बाद ही आप इस कैमरा एप्लीकेशन को प्रॉपर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगे तो चलिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस जानते हैं। 

LMC Camera App Install and Setup Process

तो अगर आप भी एलएमसी कैमरा ऐप (LMC App) को इंस्टॉल करना चाहते हैं और साथ ही इसे सेटअप करना चाहते हैं तो इसका प्रोसेस नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप दिया जा रहा है जिसे आप फॉलो करें 

Step 1. सबसे पहले आर्टिकल के लास्ट में दिए “LMC Camera App Download” बटन से जरूरी फाइल को डाउनलोड कर लेना है। 

Step 2. अब आपको Zip File को अपने डिवाइस में Extract कर लेना है। 

Step 3. Extract करते ही इसमें आपको एक LMC Camera App मिलेगा जिसे आपको Intsall कर लेना है। 

Step 4. साथ ही आपको इसमें XML File भी मिलेगा जिसे आप सभी xml file को कॉपी कर लेना है। 

Step 5. अब आपके डिवाइस में LMC8.4 नाम से एक नया फोल्डर बना होगा इन सभी XML File को यहां पेस्ट कर देना है। 

Step 6. अब LMC Camera App को ओपन करें। 

Step 7. इस ऐप में जहां से फोटो क्लिक करते हैं उसके जस्ट बगल में क्लिक करके किसी भी एक्सएमएल फाइल को इंपोर्ट कर लेना है। 

Step 8. अब आपको फोटो क्लिक करके देखना है फोटो गजब का आएगा। 

दोस्तों अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप भी अपने नॉर्मल फोन से एक बढ़िया फोटो क्लिक कर सकते हैं और एमसी कैमरा (DSLR Camera) आपको इंस्टॉल करके सेटअप भी कर सकते हैं। 

LMC Camera App Setup Link

अगर आप भी अपने नॉर्मल फोन में से बेहतरीन फोटोस खींचना चाहते हैं तो आप LMC Camera App का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसका Setup File आपको नीचे मिल जाएगा सिंपली आप यहां क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

LMC Camera App Setup Video

अगर आप भी इस ऐप को सेटअप करना चाहते हैं तो नीचे दिए वीडियो को देखो full setup process बताया गया है

Conclusion 

दोस्तों आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल से यह जानकारी मिली होगी कि आप LMC Camera App अपने फोन में कैसे इंस्टॉल कर सकते हैं और इसे सेटअप करके इस्तेमाल कर सकते हैं तो अगर आपको ऊपर दिए किसी भी स्टेप में कोई भी समस्या आ रही है तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, धन्यवाद!!

Leave a Comment