Top 3 5G Mobile under 10000 for Normal Uses | 10,000 रुपए के में मिल रहा ये सस्ता सुंदर टिकाऊ मोबाइल!

Top 3 5G Mobile Under 10000 for normal uses: अगर आप एक 5G स्मार्टफोन लेना चाहते हैं और आपका बजट 10000 तक का है तब आपको कौन सा 5G स्मार्टफोन लेना चाहिए अगर आप एक नॉर्मल मोबाइल यूजर है।

मार्केट में आज के समय में मार्केट में 10000 के अंदर अलग-अलग कंपनियों के 5G स्मार्टफोन अवलेबल है लेकिन इनमें से कौन सा आपके लिए सही रहेगा इसे हम इस पोस्ट में जानने की कोशिश करेंगे।

यह स्मार्टफोन 10000 के अंदर मिल जाएंगे लेकिन इनके स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स अलग-अलग मिलते हैं तब आपको खुद से यह देखना होगा की 10000 के अंदर ही कौन सा कंपनी आपको एक बेहतर स्पेसिफिकेशंस और फीचर प्रोवाइड कर रहा है फिर उसे आप खरीद सकते हैं तो चलिए जानते हैं।

top 3 5g mobile under 10000 for normal uses के कैटेगरी में Poco, Redmi और Samsung के स्मार्टफोन शामिल है यह कंपनियां 10000 के अंदर एक बढ़िया 5G स्मार्टफोन प्रोवाइड कर रहे हैं तो चलिए इनके बारे में जानते हैं। 

10000 के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन (top 3 5g mobile under 10000 for normal uses)

यहां आपको top 3 5g mobile और उनके कीमत के बारे में बताया जा रहा है जिसे देख आप या निर्णय ले सकते हैं की आपको किस कंपनी का स्मार्टफोन लेना चाहिए। 

Poco M6 Pro 5G

पोको कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.79 inches का एक बड़ा डिस्प्ले दिया है साथ ही FHD+ (1080 x 2460 pixels) resolution के साथ आता है।

top-3-5g-mobile-under-10000-for-normal-uses

इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का processor मिलता है जो एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है यह सभी काम अच्छे से करता है।

यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में आता है 4GB/64GB स्टोरेज और 6GB/128GB स्टोरेज के साथ आप अपने अनुसार कोई भी वेरिएंट खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन के Rear में दो कैमरा मिलता है पहला 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है वहीं फ्रंट कैमरा की बात करें तो 8MP का मिलता है।

इसे पढ़ें – Jio, Airtel & Vi – Recharge plan increase solution | 3 जुलाई से पहले ये करें!

इस स्मार्टफोन में 5000mAhका पावरफुल बैटरी मिलता है जिसे चार्ज करने के लिए 18watt का फास्ट चार्जर भी दिया गया है। 

अभी के समय में इसका कीमत आप नीचे क्लिक करके चेक कर सकते हैं – 

Samsung galaxy F14 5G

अगर आप सैमसंग कंपनी का 5G स्मार्टफोन की तलाश में है तो इस स्मार्टफोन में 6.5-inch ka FHD+ डिस्प्ले मिलता है इसका viewing experience काफी बढ़िया मिलता है।

top-3-5g-mobile-under-10000-for-normal-uses

सैमसंग की स्मार्टफोन में Exynos 1330 Processor मिलता है जो एक स्टेबल परफॉर्मेंस देता है। 

इस स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का क्लोजअप सेंसर मिलता है और फ्रंट की तरफ आपको 8MP का कैमरा मिलता है। 

सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको 6000mAh का एक पावरफुल बैटरी मिलता है जिसे आप दो दिन तक आराम से नॉर्मल use कर सकते हैं चार्जिंग की बात करें तो 18watt का चार्जर मिलता है। 

इस स्मार्टफोन में भी आपको दो वेरिएंट मिल जाते हैं जिसका प्राइज आप नीचे क्लिक करके चेक कर सकते हैं – 

Redmi 13C 5G

रेडमी के इस स्मार्टफोन में आपको 6.74- inches का HD+ डिस्प्ले मिलता है जो की 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है।

top-3-5g-mobile-under-10000-for-normal-uses

इस स्मार्टफोन में अच्छे परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 6100+ 5G प्रोसेसर दिया गया है जो की एक अच्छा स्टेबल परफॉर्मेंस निकाल कर दे देता है। 

रेडमी के इस स्मार्टफोन में 50MP का AI Dual Camera मिलता है जिससे आप अच्छा सा फोटो खींच सकते हैं और पिक्चर क्वालिटी बजट के अनुसार अच्छा मिलता है। 

अब बात करते हैं बैटरी की तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh का बैटरी मिलता है जिसे चार्ज करने के लिए कंपनी ने 18watt का चार्जर दिया है।

इस स्मार्टफोन में भी दो वेरिएंट मिलता है जिसका प्राइज आप नीचे क्लिक करके देख सकते हैं – 

Conclusion 

आशा करता हूं इस पोस्ट (Top 5 5G Mobile under 10000 for normal uses) से आपने अपने लिए एक बेस्ट स्मार्टफोन चुन लिया होगा आपको मैं बताना चाहूंगा की आप इन स्मार्टफोन में चल रहे हैं ऑफर का भी फायदा उठा सकते हैं आपको अलग-अलग बैंक की तरफ से ऑफर मिल जाते हैं जिससे यह स्मार्टफोन और भी सस्ता मिल सकता है तो आप इस बात का ध्यान रखें। अगर आपका और भी कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट में नीचे पूछ सकते हैं, धन्यवाद!

1 thought on “Top 3 5G Mobile under 10000 for Normal Uses | 10,000 रुपए के में मिल रहा ये सस्ता सुंदर टिकाऊ मोबाइल!”

Leave a Comment