अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहे हैं और अभी तक आपने नहीं खरीदा है तो आपके लिए रियलमी ने अपना Realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है इस स्मार्टफोन में आपको काफी तगड़े फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते हैं।
Realme 12 Pro Series का यह स्मार्टफोन मोस्ट डिमांडिंग स्मार्टफोन में से एक है क्योंकि यह स्मार्टफोन आपको मिड रेंज प्राइस में मिलने वाला है साथ ही और भी सभी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगा तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Realme 12 Pro Plus Review
रियलमी की तरफ से आने वाला यह Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन में आपको डिस्प्ले और कैमरा क्वालिटी काफी अच्छा देखने को मिलता है साथ ही इसमें आपको Realme UI 5.0 मिलता है वो भी Android 14 के साथ।
साथ ही इस स्मार्टफोन का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव मिलता है, इस स्मार्टफोन की Weight की बात करें तो महज 196 ग्राम का मिलता है जैसे की हमने आपको बताया कि इसका कैमरा क्वॉलिटी काफी शानदार देखने को मिलता है क्योंकि इसमें Sony IMX890 OIS कैमरा और भी अनेक सेंसर कैमरा में मिलता है जिसका वीडियो क्वालिटी भी काफी बढ़िया मिलती है।
Motorola ला रहा है Moto G24 Power, इसमे मिलेगा 6000mAh का बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट!
Realme 12 Pro Plus All Colours
अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और साथ ही एक अच्छा सा कलर भी लेने का सोच रखें है तो ऐसे में आप Realme 12 Pro+ स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं क्योंकी इसमें आपको तीन शानदार कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं पहला सबमरीन ब्लू, दूसरा नेविगेटर बीज और तीसरा एक्सप्लोर रेड (अभी अवेलेबल नही है) मिलता है।
Realme 12 Pro Plus Antutu Score
Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन का antutu score की बात करें तो इंडियन वेरिएंट में तो यह तकरीबन 5,90000 के आसपास रहता है जो कि सच में काफी अच्छा नंबर देखने को मिलता है।
Realme 12 Pro Plus Specifications
अगर आप इस स्मार्टफोन के बारे में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानने में इच्छुक हैं और शायद अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत इंपॉर्टेंट रहने वाली है क्योंकि आप इन्हीं चीजों को ध्यान में रखकर इस स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं।
Specification | Details |
---|---|
Display | 6.7″ FHD+ OLED, 120Hz refresh rate, 394 PPI, 950nits peak brightness |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 |
GPU | Adreno 710 |
RAM & Storage | LPDDR4x RAM, UFS 3.1 storage |
Operating System | Android 14 |
Rear Cameras | 50MP Sony IMX890 OIS, 8MP Hynix Hi846W, 64MP OV64B periscope |
Front Camera | 32MP Sony IMX615 |
Battery | 5000mAh, 67W charging |
USB Port | USB 2.0 |
Bluetooth | Version 5.2 |
WiFi | WiFi 6, 5 |
Dimensions | 8.75mm thickness, 196g weight |
Biometrics | In-display fingerprint scanner |
Frame Material | Plastic |
NFC | Not available |
Display: रियलमी के इस न्यूली लॉन्च्ड स्मार्टफोन में 6.7″ FHD+ OLED display मिलता है साथ ही इसमें 120Hz refresh rate भी मिलता है। और साथ ही 950nits peak brightness मिल जाता है।
Camera: आपको बता दे की रियलमी 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। जिसमें 50MP Sony IMX890 OIS कैमरा सपोर्ट मिलता है साथ ही 8MP Hynix Hi846W कैमरा देखने को मिलता है और साथ ही 64MP OV64B periscope सेंसर देखने को मिलता है। और बात करें फ्रंट कैमरे की तो 32MP Sony IMX615 कैमरा मिल जाता है सेल्फी और वीडियो कॉल में बात करने के लिए।
Android Version: रियलमी 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन में Android 14 आउट ऑफ़ द बॉक्स देखने को मिल जाता है साथ ही आपको Realme UI 5.0 देखने को मिलता है।
Processor: इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर मिलता है साथ ही साथ Adreno 710 GPU मिलता है। और खास बात यह है की LPDDR4x RAM and UFS 3.1 storage सपोर्ट मिल जाता है।
Battery & Charging: सबसे इंपॉर्टेंट इस स्मार्टफोन में बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट का क्या हाल-चाल है तो इस स्मार्टफोन में 5000mAh Battery मिलता है साथ ही 67 Watt Fast Charging सपोर्ट भी मिलता है।
Realme 12 Pro Plus Screen Protection
Realme 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन में कंपनी की तरफ से मिलने वाले स्क्रीन प्रोटक्शन की बात करें तो यहां आपको 0.55mm Double-Reinforced Glass प्रोटेक्शन देखने को मिल जाता है।
Realme 12 Pro Plus Price in India
तो दोस्तों अब फाइनली बात करते हैं कि आखिर Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन का प्राइस इंडिया में क्या रहने वाला है तो चलिए बात करते हैं इस स्मार्टफोन को इंडिया में तीन वेरिएंट के साथ लांच किया गया है वेरिएंट के हिसाब से प्रिंस आप नीचे देख सकते हैं –
Configuration | Price (INR) |
---|---|
8GB + 128GB | ₹29,999 |
8GB + 256GB | ₹31,999 |
12GB + 256GB | ₹33,999 |
And here it is! We give you the best of the best with the #realme12ProSeries5G. Starting from ₹25,999, #BeAPortraitMaster gives you the power to be the portrait master and seize the moment with every capture. pic.twitter.com/Qxn2VbjIT2
— realme (@realmeIndia) January 29, 2024
Realme 12 Pro Plus Flipkart
Realme 12 Pro Plus स्मार्टफोन को अगर आप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसे फ्लिपकार्ट ऑनलाइन स्टोर पर खरीद सकते हैं यहां आपको लगभग 3500 रुपये तक का छूट मिल जाता है जिसके बाद की इसका प्राइस काफी अट्रैक्टिव देखने को मिलता है। यहां नीचे लिंक दिया गया है यहां से आप फ्लिपकार्ट से खरीद कर सकते हैं।
Flipkart से खरीदें।
Final Words
अब आखिर में बात करें की तरफ से आने वाले Realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन की तो कीमत के हिसाब से मोबाइल काफी अच्छा देखने को मिलता है काफी अच्छे फीचर्स आपको मिल जाते हैं लगभग सभी Section अच्छे मिलते हैं जिससे कि आपको इसको खरीदने के बाद कहीं भी कमी महसूस नहीं होने वाली है तो आप इसे खरीदना चाहे तो खरीद सकते हैं।
आशा करता हूं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर फिर भी आपका कुछ सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQs
Realme 12 pro plus ka price kya hai
इस स्मार्टफोन को इंडिया में तीन वेरिएंट के साथ लांच किया गया है 8GB + 128GB का कीमत ₹29,999 रुपये, 8GB + 256GB का कीमत ₹31,999 रुपये, 12GB + 256GB का कीमत ₹33,999 रुपये है।
1 thought on “Realme 12 Pro Plus 5G स्मार्टफोन Review, Specs और Price, मिल रहा गजब का ऑफर, जल्दी जान लो!”