Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन मे मिल सकता है 6000 mAh का एक दमदार बैटरी और Fast Charging का सपोर्ट भी!

मशहूर मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग की एक और अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में पता लगा है यह अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G रहने वाला है इसमें आपको 6000 mAh का एक शानदार बैटरी के साथ-साथ Fast Charging का सपोर्ट भी मिल सकता है।

Samsung Galaxy M55 5G

आने वाले कुछ दिनों में सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Samsung Galaxy S24 Series लॉन्च करने वाली है जिसकी कंफर्मेशन कंपनी द्वारा जारी कर दिया गया है। लेकिन बात करें अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G की तो इसका ऑफीशियली लॉन्च डेट तय नहीं किया गया है लेकिन आज आपको इस आर्टिकल में इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में बहुत सारी जानकारी देने वाले है, बताने से पहले आपको यह जानना जरूरी है कि यह जानकारी लीक और खबरों से लिया गया है क्योंकि कंपनियां खुद से जानकारी नहीं दी है।

Honor Magic 6 Series: मिल सकता है 160MP का धागड़ कैमरा और दमदार प्रोसेसर, यहाँ जाने!

Samsung Galaxy M55 5G Price in India

सैमसंग की तरफ से आने वाला एक नया स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 का इंडिया में प्राइस क्या रहने वाला है इसकी जानकारी अभी तक कंपनी द्वारा नहीं बताया गया है लेकिन इस स्मार्टफोन की अनुमानित कीमत ₹32990 रुपए हो सकती है।

Samsung Galaxy M55 5G Launch Date in India

Samsung Galaxy M55 5G Launch Date in India

अब आपके मन में अगला सवाल यह आ रहा होगा की सैमसंग का अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 इंडिया में कब तक लांच होगा? तो बता दे इसकी कन्फर्मेशन अभी तक कंपनी द्वारा नहीं दी गई है लेकिन कुछ लीक के अनुसार बताएं तो यह स्मार्टफोन इंडिया में 8 मई 2024 को लॉन्च हो सकती है।

Samsung Galaxy M55 5G Specifications

Samsung Galaxy M55 5G Specifications

अक्सर लोगों में अपकमिंग स्मार्टफोन में आने वाले स्पेसिफिकेशंस को जानने में बहुत ज्यादा इंटरेस्ट रहता है इसीलिए आज हमने आपके लिए सैमसंग की तरफ से आने वाले स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 5G में क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस हो सकते हैं इसके बारे में जानकारी देते हैं, तो चलिए जानते हैं –

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v12
ProcessorOcta core (2.4 GHz, Single Core + 2.36 GHz, Tri core + 1.8 GHz, Quad core) Snapdragon 7 Gen 1
RAM8 GB
Display6.78 inches (17.22 cm), 388 PPI, AMOLED
CameraQuad Primary Cameras: 64 + 8 + 5 + 2 MP LED Flash
Front Camera32 MP
Battery6000 mAh
ChargingFast Charging, USB Type-C Port
Storage128 GB, Expandable up to 1 TB
SIMDual SIM: Nano + Nano (Not Supported in India)
VoLTESupported in India
Fingerprint sensorYes
Display ProtectionGorilla Glass 5

Samsung Galaxy M55 5G Display

अपकमिंग स्मार्टफोन Samsung Galaxy M55 में 6.78 inches का AMOLED डिस्पले देखने को मिल सकता है बात करें स्क्रीन प्रोटक्शन की तो इसमें आपको Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन मिलने की संभावना है।

Samsung Galaxy M55 5G Camera

अब बात करें सैमसंग गैलेक्सी m55 अपकमिंग स्मार्टफोन की कैमरा सेटअप की तो प्राइमरी कैमरा सेटअप में 64MP+8MP+5MP+2MP कैमरा सेटअप मिल सकता है साथ ही बात करें सेल्फी कैमरे की तो उम्मीद है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिले।

Samsung Galaxy M55 5G Processor

Samsung Galaxy m55 की परफॉर्मेंस की तरफ नजर डालें तो सवाल आता है कि इसमें प्रोसेसर कौन सा मिल सकता है तो आपको बता दें की खबरों और लीक से पता चला है की इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 1 Octa Core प्रोसेसर मिल सकता है।

Infinix Smart 8 जल्द ही इंडिया मे दस्तक देने वाला है, जान ले फीचर्स और कीमत!

Samsung Galaxy M55 5G Battery & Charging

अब जान लेते हैं की अपकमिंग स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी m55 5G में बैटरी और चार्जिंग कैपेसिटी क्या रहने वाली है तो आपको बता दे कि इस स्मार्टफोन में 6000 mAh का एक बड़ा बैटरी मिल सकता है साथ ही फास्ट चार्जिंग मिल सकता है।

Final Words

दोस्तों आशा करता हूं की आपको सैमसंग की तरफ से आने वाला यानी की Upcoming Smartphone Samsung Galaxy M55 5G के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी और आप समझ पाए होंगे लेकिन फिर भी अगर आपका कोई भी सवाल है या कोई सजेशन है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ या बता सकते हैं हम आपको जरूर रिप्लाई करेंगे धन्यवाद!

HONOR ला रहा है एक और किफ़ायती HONOR X9b 5G स्मार्टफोन, जान लें Specifications, Launch Date in India और Price in India?

Leave a Comment