HONOR ला रहा है एक और किफ़ायती HONOR X9b 5G स्मार्टफोन, जान लें Specifications, Launch Date in India और Price in India?

HONOR मोबाइल निर्माता कंपनी की एक और अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलने लगी है यह HONOR X9b 5G नाम से स्मार्टफोन रहने वाला है। इसमें 6.78” AMOLED डिस्पले के साथ-साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलने की संभावना है।

honor-x9b-5g
HONOR X9b 5G

108MP Main Primary कैमरा मिलने के साथ-साथ दो और कैमरा सकता है और भी कई सारे फीचर्स इस स्मार्टफोन के लीक हो चुके हैं तो चलिए आज हम आपको इस पोस्ट में HONOR X9b स्मार्टफोन के Specifications, Launch Date in India और Price in India के बारे में बताएंगे तो चलिए जानते हैं।

HONOR X9b Launch Date in India

honor-x9b-5g
HONOR X9b Launch Date in India

ऑनर कंपनी की तरफ से एक और अपकमिंग स्मार्टफोन हॉनर X9b जल्दी इंडिया में लॉन्च हो सकता है खबरों से पता चला है कि यह स्मार्टफोन इसी साल के जनवरी 2024 में लॉन्च हो सकता है आपको बता दें कि यह एक अनुमानित डेट है अभी तक कंपनी की तरफ से Officially अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

HONOR X9b Specifications

honor-x9b-5g
HONOR X9b Specifications

चलिए अब बात करते हैं हॉनर X9b स्मार्टफोन में आपको क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस मिलने वाले हैं इसके बारे मे बताते हैं क्योंकि इस मोबाइल के स्पेसिफिकेशन जानने के बाद ही आप यह डिसाइड कर पाएंगे की यह स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए या नहीं। तो चलिए जानते हैं –

HONOR X9b Display

अपकमिंग स्मार्टफोन हॉनर X9b 5G में 6.78” AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है साथ ही खबरों से यह भी पता चला है कि इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है साथ ही डिस्प्ले 1.5K Resolution के साथ आने वाला है।

HONOR X9b Camera

HONOR X9b स्मार्टफोन मे आने वाले कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में ट्रिपल प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है जिसका Main लेंस 108MP और साथ ही 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है बात करें सेल्फी कैमरे की तो यह आपको 16MP का मिल सकता है।

Motorola Razr 40 Ultra Offers: मोटोरोला देने वाला है धुँवा-धार ऑफर, जल्दी जन लें!

HONOR X9b Processor

स्मार्टफोन का Processor की बात करें तो यह एक ऐसा कंपोनेंट होता है जो पूरे फोन का कीमत डिसाइड करता है साथ ही परफॉर्मेंस के लिए भी यही जिम्मेदार रहता है अब बात करें हॉनर X9b स्मार्टफोन की तो इसमें आपको Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर मिलने की संभावना है।

HONOR X9b Battery & Charging

अब बात करें बैटरी और चार्जिंग स्पीड की तो हॉनर X9b स्मार्टफोन में 5,800mAh का बैटरी और साथ ही 35W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

HONOR X9b Price in India

honor-x9b-5g
HONOR X9b Price in India

हॉनर X9b स्मार्टफोन के बारे में इतनी जानकारी मिलने के बाद अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर इस स्मार्टफोन का इंडिया में क्या प्राइस रहने वाला है तो चलिए इस सवाल का जवाब आपको बताते हैं तो खबरों से और कई बड़ी सीटों से यह पता लगा है कि इस स्मार्टफोन का Expected Price Rs. 28,990 हो सकता है।

HONOR X9b Review

honor-x9b-5g
HONOR X9b Review

हॉनर X9b स्मार्टफोन HONOR कंपनी की तरफ से आने वाला एक मिड रेंज Upcoming स्मार्टफोन रहने वाला है जैसे कि हमने आपको मिले जानकारी से बताया कि इसकी कीमत Under 30k हो सकती है इसके अनुसार इसके स्पेसिफिकेशंस को ध्यान से पढ़ें तो काफी बढ़िया देखने को मिलता है।

Infinix Smart 8 जल्द ही इंडिया मे दस्तक देने वाला है, जान ले फीचर्स और कीमत!

जैसा कि आप सबको पता है कि यह स्मार्टफोन ऑनर कंपनी की तरफ से अपकमिंग स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल है ऐसे में जब तक यह स्मार्टफोन मार्केट में नहीं आ जाता तब तक इसके बारे में रिव्यू देना सही नहीं रहेगा लेकिन फिर भी मैंने आपको सरसरी तौर पर बता दिया है।

फाइनल शब्द

हॉनर कंपनी की तरफ से Upcoming HONOR X9 Smartphone के बारे में हमने आपको काफी सारे जानकारी दी है अगर आपको इन जानकारी से रिलेटेड कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं साथ ही अगर कुछ सजेशन है तो वह भी आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं धन्यवाद!

Motorola Razr 40 Ultra Offers: मोटोरोला देने वाला है धुँवा-धार ऑफर, जल्दी जन लें!

2 thoughts on “HONOR ला रहा है एक और किफ़ायती HONOR X9b 5G स्मार्टफोन, जान लें Specifications, Launch Date in India और Price in India?”

Leave a Comment