धमाका मचाने आ रहा Oneplus 12r स्मार्टफोन, अभी जाने फीचर्स और कीमत!

साल 2024 में लगभग सभी ब्रांड अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहे हैं ऐसे में वनप्लस भी अपना एक नया स्मार्टफोन Oneplus 12r जल्दी इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में रेडमी ने भी अपना एक नया स्मार्टफोन Redmi Note 13 Series को लांच किया था अब वनप्लस भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगा।

oneplus-12r-launch-date-in-india
Oneplus 12r

अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि वनप्लस के इस नए स्मार्टफोन वनप्लस 12r में क्या-क्या फीचर्स देने वाला हैं? तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे Oneplus 12r specifications के बारे मे साथ ही हम जानेंगे Oneplus 12r launch date in india और Oneplus 12r price in india, तो चलिए जानते हैं।

Oneplus 12r launch date in india

oneplus-12r-launch-date-in-india
Oneplus 12r launch date in india

आपके मन मे यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर कंपनी इस स्मार्टफोन को Oneplus इंडियन मार्केट में कब लॉन्च करने वाली है तो इसका जवाब है 23 जनवरी 2024, जी हां दोस्तों यह इसी महीने 23 जनवरी को लॉन्च होने वाला है।

Oneplus 12r price in india

वनप्लस का हर एक स्मार्टफोन मार्केट में खूब बिकता है क्योंकि यह कंपनी अपने कीमत के अनुसार स्मार्टफोन में क्वालिटी भी बढ़िया देता है खैर बात करें Oneplus 12r price की तो बताया जा रहा है कि Indian Market में इसका प्राइस Rs. 39,999 रहने वाली है आपको बता दे कि यह Expected Price है।

Oneplus 12r specifications

oneplus-12r-launch-date-in-india
Oneplus 12r specifications

मार्केट में देखें तो Rs. 40,000 के रेंज में बहुत सारे स्मार्टफोन मौजूद है अब बात आती है की कौन सा कंपनी इस प्राइस रेंज में Best Smartphone दे रहा है इसे समझने के लिए आपको oneplus 12r Specifications जानना होगा तभी आप यह डिसाइड कर पाएंगे की वनप्लस 12r इस प्राइस पर वर्थ ईट रहेगा या नहीं तो चलिए स्पेसिफिकेशंस जानते हैं।

SpecificationsDetails
Display6.78-inch, 2780×1264 pixels, 120 Hz refresh rate
ProtectionOther
ProcessorOcta-core Snapdragon 8 Gen 2
RAM12GB
Operating SystemAndroid 14
Battery5500mAh with Super VOOC fast charging
Rear Camera Setup50MP (f/1.8) primary, 8MP (f/2.2), 2MP (f/2.4)
Front Camera16MP (f/2.4)
Storage256GB
SIM TypeDual Nano-SIM
Dimensions163.30 x 75.30 x 8.80mm
Weight207.00 grams
ColorsMoon Sea Blue, Ming Sha Jin, Star Black
BuildMetal body
ConnectivityWi-Fi 802.11 a/b/g/n, GPS, NFC, 3G, 4G, 5G
SensorsAccelerometer, Ambient light, Gyroscope, Proximity, Temperature, Compass/Magnetometer

Oneplus 12r Display

अक्सर वनप्लस अपने स्मार्टफोन में अच्छा क्वालिटी का डिस्प्ले इस्तेमाल करता है। बात करें वनप्लस 12r स्मार्टफोन की तो इसमें 6.78 इंचेज का 2780*1264 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलेगा साथ ही इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

Oneplus 12r Processor

वनप्लस 12 आर स्मार्टफोन में कंपनी ने Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर डाला है जो की एक Octa-Core प्रोसेसर है देखा जाए तो कंपनी ने काफी अच्छा प्रोसेसर इस फोन में इस्तेमाल किया है।

Oneplus 12r Camera

किसी भी स्मार्टफोन के लिए कैमरा एक मैन फैक्टर होता है क्योंकि कोई भी Smartphone Buyer कैमरा क्वालिटी जरूर चेक करता है ऐसे में वनप्लस 12r में 50MP (f/1.8) +8MP (f/2.2)+2MP (f/2.4) का 3 प्राइमरी कैमरा मिलता है। अब फ्रंट कैमरे की बात करें तो 16MP(f/2.4) का मिलता है.

Oneplus 12r Colour Options

किसी भी Smartphone Buyer के लिए एक स्मार्टफोन में सबसे पहला अट्रैक्शन उसके डिजाइन में इस्तेमाल किया गया कलर ऑप्शन होता है ऐसे में वनप्लस ने अपने Upcoming Oneplus 12r Smartphone में तीन कलर ऑप्शन दिए हैं- Moon Sea Blue, Ming Sha Jin, Star Black

जाने कहां खरीद पायेंगे Oneplus 12r

oneplus-12r-launch-date-in-india
जाने कहां खरीद पायेंगे Oneplus 12r

Oneplus company ने इस बात की पुष्टि की है की इस वनप्लस 12r स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में अमेजॉन से बेचा जाएगा। खाने का मतलब यह है कि आप इसे Amazon से बड़े आसानी से खरीद पाएंगे।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment