Vivo कंपनी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है इस Vivo y28 5g स्मार्टफोन में कंपनी आपको 4GB RAM और Dimensity 700 चिप देने की तैयारी में है।
इस साल यानी की 2024 में सभी मोबाईल कंपनी अपना-अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है इसी रेस में Vivo कंपनी ने भी अपना Vivo y28 5G स्मार्टफोन को Google Play Console पर लिस्ट कर दिया है यही से इस मोबाइल के कुछ फीचर्स लीक हुए हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे।
Vivo ने इस साल अफॉर्डेबल 5G फोन लोगों तक पहुंचाने के लिए इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है बताया जा रहे हैं कि इस फोन में आपको Octacore Processor मिल सकता है साथ ही आपको Mali G57 GPU भी मिल सकता है।
Table of Contents
Vivo y28 5g Design
मोबाइल की डिजाइन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में Water Drop Notch देखने को मिल सकता है साथ ही इसकी चीन थोड़ी मोटी मिलने की संभावना है लेकिन बैक पैनल पर डबल टोन डिजाइन देखने को मिल सकता है। इस फोन में आपको आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 मिल सकता है जिससे कि यूजर्स को थोड़ी निराशा मिल सकता है।
Vivo y28 5g Colour
बताया जा रहा है कि यह फोन क्रिस्टल पर्पल और ग्लिटर एक्वा कलर्स में आ सकता है।
Vivo y28 5g specifications
Vivo y28 5g स्मार्टफोन को वीवो ने गूगल प्ले कंट्रोल पर लिस्ट कर दिया है जिसके चलते इस स्मार्टफोन की फीचर्स और कुछ डिटेल्स लिखे हो चुकी है इसे लिखकर अकॉर्डिंग हम आपको इसके स्पेसिफिकेशंस बताते हैं तो चलिए जानते हैं।
Specifications | Details |
---|---|
Design | Water Drop Notch, slightly thick chin, double-tone design on the back panel. Out of the box Android 13. |
Color Options | Crystal Purple and Glitter Aqua. |
Display | Resolution: 720 x 1612 pixels, Water Drop Notch. |
Processor | MediaTek Dimensity 700 Processor, Mali G57 GPU. |
Camera | Main Cameras: 50MP + 2MP, Selfie Camera: 8MP. |
Operating System | Android 13 (out of the box). |
Vivo y28 5g Display
Vivo y28 5g स्मार्टफोन में डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 720*1612 पिक्सल मिलने वाला है साथ ही या मोबाइल वॉटर ड्रॉप नोच के साथ मिल सकता है।
Vivo y28 5g Processor
Vivo y28 5g स्मार्टफोन में कंपनी ने MediaTek का प्रोसेसर मिलने की संभावना है इसमें आपको MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर मिल सकता है और ग्राफिक्स की बात करें तो Mali G57 GPU मिलने सकता है।
इसे भी पढ़ें – Samsung Galaxy S24 Ultra एक ताबड़ तोड़ फ्लैग्शिप फोन लॉन्च होने वाला है, जाने इसके Specifications और Price?
Vivo y28 5g Camera
Vivo y28 5g स्मार्टफोन में दो मैन कैमरा मिल सकता है जिसमें पहला कैमरा 50MP का है जिसके साथ 2MP का एक और सेंसर है। सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा दिया जाएगा।
Vivo y28 5g launch date in india
Vivo y28 5G स्मार्टफोन इंडिया में कब लांच होने वाला है अभी तक इसका कोई खबर सामने निकल कर नहीं आया है अगर खबर मिलती है तो अपडेट कर दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – POCO X6 और POCO X6 Pro इस दिन India मे लॉन्च होने वाला है, जाने लें Specifications!
यहां आपको बता दें कि Vivo ने इसके लॉन्च की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है लेकिन ऑनलाइन स्टोर्स में लिस्टिंग देखी जा सकती है तो इससे अंदाजा लगा सकते हैं की फोन जल्द ही लॉन्च होने वाली है।
Vivo y28 5g price in india
इस मोबाइल को रिलायंस डिजिटल ऑनलाइन स्टोर पर लिस्ट किया गया है इस लिस्टिंग के अकॉर्डिंग इसका प्राइस 4GB और 28 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 13999 है जबकि 6GB रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का प्राइस 15499 में आ सकता है और आपको बता दें कि फोन का टॉप राम वेरिएंट 8GB राम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ 16999 में आ सकता है।
Storage Variant | Price (INR) |
---|---|
4GB RAM, 28GB Storage | 13,999 |
6GB RAM, 128GB Storage | 15,499 |
8GB RAM, 128GB Storage | 16,999 |