Samsung Galaxy S24 Ultra एक ताबड़ तोड़ फ्लैग्शिप फोन लॉन्च होने वाला है, जाने इसके Specifications और Price?

Samsung जल्द ही अपना एक Flagship फोन लॉन्च करने जा रहा है यानी की Samsung Galaxy S24 Ultra लॉन्च होने जा रहा है। 

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra

इंटरनेट पर Galaxy S24 Ultra के डीटेल्स लीक हो चुके हैं तो आज हम इन Leak के मुताबिक इस पोस्ट में फोन में आने वाले फीचर्स के बारे में जानेंगे साथ ही इंडिया में इसका प्राइस क्या रहने वाला है इसके बारे में भी जानेंगे।

Samsung Galaxy S24 Ultra Series

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Series

Samsung ने इस Galaxy S24 Ultra series में 3 फोन लॉन्च करने की संभावना है, ये हैं  Galaxy S24, Galaxy S24+ और Galaxy S24 Ultra.

इन स्मार्टफोन में फीचर्स अलग-अलग मिलने वाले हैं आज हम इस पोस्ट में Samsung Galaxy S24 Ultra के डीटेल्स के बारे में जानेंगे।

Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

Samsung Galaxy S24 series कि इंडिया में कीमत क्या रहने वाली है इस पर बात करें इससे पहले आपको बता दूं कि यह कीमत एक्सपेक्टेड रहने वाली है एक्चुअल कीमत आपको लॉन्च इवेंट में पता लगेगा।

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Price in India

इस सीरीज में Samsung Galaxy S24 का कीमत 79,000/- रुपये है, वही Samsung Galaxy S24 + की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 99,999/- रुपये रहने वाली है। अब वही Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत 1,29,999/- रुपये होने वाली है।

ModelRAMStoragePrice (Rs)
Galaxy S248GB256GB79,999
Galaxy S248GB512GB89,999
Galaxy S24+12GB256GB99,999
Galaxy S24+12GB512GB109,999
Galaxy S24 Ultra12GB256GB129,999
Galaxy S24 Ultra12GB512GB139,999
Galaxy S24 Ultra12GB1TB159,999

Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications

फ्लैगशिप मोबाइल अक्सर काफी शानदार फीचर के साथ आता है वही Samsung Galaxy S23 Ultra के शानदार फीचर से हम सब वाकिफ हैं।

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Specifications

सैमसंग जल्द ही Galaxy S24 Ultraमोबाइल को लॉन्च करने वाला है इसमें आपको काफी शानदार फीचर देखने को मिलने वाले हैं।

GeneralTechnical
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorIn Display
Display6.2-inch Dynamic AMOLED 2X Screen
Resolution1800 x 3200 pixels
Pixel Density (ppi)547
Display FeaturesAlways-on Display, HDR10+, 1600 nits (peak), Corning Gorilla Glass, 120Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
CameraProcessor
Triple Rear CameraQualcomm Snapdragon 8 Gen3 Chipset
(50MP + 12MP + 12MP)3.3 GHz, Octa Core Processor
Video RecordingRAM
8K @ 24 fps UHD8GB
Front CameraInbuilt Memory
12MP128GB
ConnectivityBattery
4G, 5G, VoLTE, Vo5G4000mAh Battery
Bluetooth v5.3, WiFi, NFCCharging
USB-C v3.245W Fast Charging
35W Wireless Charging
10W Reverse Charging

Samsung Galaxy S24 Ultra Design

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Design

Galaxy S24 Ultra मोबाईल की Design की बात करें तो इसमें काफी बदलाव किए गए हैं Galaxy S23 Ultra की तुलना में, तो चलिए आपको बताते हैं –

  • Galaxy S24 Ultra में कर्व डिस्प्ले नहीं मिलने वाला है
  • Galaxy S24 Ultra इस बार थोड़ा बॉक्सी डिजाइन में आने वाला है
  • Galaxy S24 Ultra के साथ मिलने वाला S Pan का डिजाइन प्लेन कर दिया गया है जैसे कि आप फोटोस में देख सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – POCO X6 और POCO X6 Pro इस दिन India मे लॉन्च होने वाला है, जाने लें Specifications!

Samsung Galaxy S24 Ultra Display

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Display

Galaxy S24 Ultra में 6.2 inch की Dynamic LTPO AMOLED 2X स्क्रीन मिलने वाला है जिसका रेजोल्यूशन 1800×3200 पिक्सल होगा और डिस्प्ले मे आपको 120Hz रिफ्रेश रेट मिलने वाला है साथ ही पंच होल डिस्पले देखने को मिलने वाला है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Camera

जैसा कि आपको पता ही होगा Galaxy S23 Ultra अपने Camera के लिए वर्ल्ड फेमस था, वही बात करें Galaxy S24 Ultra की तो इसका भी कैमरा काफी शानदार देखने को मिलेगा साथ ही इसके कैमरा मे काफी सारे सुधार किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें – Vivo X100 Pro Price In India | नए साल मे लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन!

Galaxy S24 Ultra का मैन कैमरा 50MP + 12MP + 12MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा साथ ही OIS का सपोर्ट भी मिलेगा इससे आप 8K 24fps तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर पाएंगे वहीं फ्रंट कैमरे की बात करें तो 12MP का मिलने वाला है.

Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charging

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Battery & Charging

Galaxy S24 Ultra में आने वाला बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट की बात करें तो इसमें  4000 mAh का बैटरी मिलने वाला है और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलने वाला है इसमें 35W वायरलेस चार्जिंग और 10W Reverse चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलने वाला है।

Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra Processor

Galaxy s24 Ultra मैं कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देने वाला है जो की 4nm बेस्ड आर्किटेक्चर पर काम करेगा। देखा जाए तो सैमसंग इस फोन में काफी शानदार प्रोसेसर पैक करके देने वाला है।

Samsung Galaxy S24 Ultra release date in india

samsung-galaxy-s24-ultra-specifications-price-hindi
Samsung Galaxy S24 Ultra release date in india

Samsung ने अपना एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S24 Ultra को 17 जनवरी 2024 को अपने इवेंट में लॉन्च करने जा रहा है इसके बाद आप इस फोन को इंडिया में खरीद पाएंगे।

Samsung Galaxy S24 Ultra competitors

वैसे तो Samsung Galaxy S24 Ultra खुद में एक दमदार स्मार्टफोन है इसमें काफी सारी फीचर्स मिलने वाला है जिसका कोई कंपटीशन नहीं है फिर भी चलिए आपको बताते हैं इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के कंपीटीटर्स कौन-कौन से स्मार्टफोन बनने वाले हैं।

  • Apple Iphone 15 Pro

FAQs

samsung galaxy s24 ultra कब इंडिया मे लॉन्च होगा?

samsung galaxy s24 ultra इंडिया मे 17 जनवरी 2024 को लॉन्च होगा जिसके बाद मोबाईल खरीद जा सकता है।

samsung galaxy s24 ultra का इंडिया मे कीमत क्या रहेगा?

samsung galaxy s24 ultra के 12GB RAM और 256GB Storage वाला वेरीअन्ट इंडिया मे 1,35,000 रुपये मे लॉन्च होगा।

इसे भी पढ़ें – Vivo X100 Pro Price In India | नए साल मे लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन!

3 thoughts on “Samsung Galaxy S24 Ultra एक ताबड़ तोड़ फ्लैग्शिप फोन लॉन्च होने वाला है, जाने इसके Specifications और Price?”

Leave a Comment