POCO X6 और POCO X6 Pro इस दिन India मे लॉन्च होने वाला है, जाने लें Specifications!

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें की इस महीने POCO X6 और POCO X6 Pro मोबाइल लांच होने जा रही है। POCO Brand जल्द ही इन मोबाइल्स को इंडिया में लॉन्च करने वाली है।

POCO X6 Pro

POCO Brand ने इन अपकमिंग मोबाइल में क्या-क्या फीचर्स देने वाला है और कितना तगड़ा मोबाइल होने वाला है यह हमें मोबाइल लांच होने के बाद ही पता लग पता है लेकिन इन मोबाइल्स के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गई है जिसकी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है तो इस पोस्ट को आखरी तक जरूर पढ़ें।

POCO X6 Pro launch date in india

poco-x6-or-poco-x6-pro-specifications-in-india
POCO X6 Pro launch date in india

POCO X6 और POCO X6 Pro मोबाइल इंडिया में जल्दी ही लांच होने वाला है, इसकी जानकारी ऑफीशियली पता चल गया है POCO Brand इन मोबाइल को 11 जनवरी 2024 को लॉन्च करने जा रही है तो अगर आप मोबाइल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसके फीचर्स के बारे में जरूर जान ले. 

इसे भी पढ़ें – Vivo X100 Pro Price In India | नए साल मे लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन!

POCO X6 Pro specifications

MediTek Dimensity 8300 Ultra Processor के साथ आने वाला यह धमाकेदार मोबाइल POCO X6 और POCO X6 Pro का स्पेसिफिकेशंस आपको जरूर जानना चाहिए जिससे कि आप यह डिसाइड कर पाए कि यह मोबाइल आपके लिए सही रहेगा या नहीं? साथ ही पता कर पाएंगे कि आपको यह मोबाइल खरीदना है या नहीं? तो चलिए जानते हैं –

SpecificationsDetails
Display
Display Type6.67-inch OLED Screen
Resolution1220 x 2712 pixels
Pixel Density446 ppi
HDRHDR10+, 1800 nits (peak)
Refresh Rate120 Hz
Additional FeaturesAI Display, Eye Protection Mode, 1920Hz PWM
Camera
Rear Cameras64 MP + 8 MP + 2 MP Triple with OIS
Video Recording4K @ 24 fps UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetMediatek Dimensity 8300 Ultra
Processor3.35 GHz, Octa-Core
RAM12 GB
Internal Storage256 GB
Memory Card SupportNot Supported
Connectivity
Network Support4G, 5G, VoLTE
Bluetoothv5.4
WiFiYes
NFCYes
USBUSB-C
IR BlasterYes
Battery
Battery Capacity5500 mAh
Charging90W Fast Charging

POCO X6 Pro Display

poco-x6-or-poco-x6-pro-specifications-in-india
POCO X6 Pro Display

किसी भी स्मार्टफोन के लिए सबसे हाइलाइट चीज इसकी Display होती है ऐसे में डिस्प्ले की Size एक अहम भूमिका निभाती है। बात करें POCO X6 Pro में डिस्प्ले की तो यहां आपको 6.67 इंचेज का 1.5k रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले मिलने वाला है जिसमें आपको 120Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा।

POCO X6 Pro Camera

poco-x6-or-poco-x6-pro-specifications-in-india
POCO X6 Pro Camera

अगर आप एक ऐसे मोबाइल की तलाश में है जिसमें आपको कैमरा भी अच्छा मिले तो POCO X6 Pro में आपको 67MP का मैन कैमरा मिलता है जो OIS सपोर्ट करेगा इसके अलावा आपको 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का माइक्रो लेंस मिलने वाला है।

POCO X6 Pro Processor

poco-x6-or-poco-x6-pro-specifications-in-india
POCO X6 Pro Processor

पोको ब्रांड ने POCO X6 Pro प्रो स्मार्टफोन में MediTek Dimensity 8300 Ultra चीप इस्तेमाल किया है जिसका परफॉर्मेंस काफी शानदार देखने को मिलेगा।

POCO X6 Pro Battery & Charger

Poco X6 Pro का सभी फीचर काफी बढ़िया देखने को मिलने वाला है लेकिन इसके Battery और Charging सपोर्ट के बारे में बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि अगर Brand ने इसमें कुछ कमी किया तो ओवरऑल एक्सपीरियंस काफी खराब देखने को मिल सकता है तो अब बात करें Poco X6 Pro में आपको 5000mAh की Battery और 67W का Fast Charging मिलने वाला है।

इसे भी पढ़ें – Redmi Note 13 5G Specification | यह मोबाईल 2024 मे धमाल मचाने आ रही है इस दिन!

POCO X6 Pro price in India

POCO X6 Pro स्मार्टफोन की कीमत कितनी रहने वाली है भारत में इसकी जानकारी एक लिक रिपोर्ट में मिली है जिसके अनुसार POCO X6 Pro में 12gb रैम और 512gb स्टोरेज मिल सकता है और इसका प्राइस इंडिया में लगभग 29469/- होगी।

POCO X6 Pro Competitors

आजकल हर मोबाइल कंपनी महीने में बहुत बड़ी संख्या में मोबाइल लांच किए जाते हैं ऐसे में मार्केट में बहुत ज्यादा कंपटीशन बढ़ गया है जिससे कई बार हम कंफ्यूज हो जाते हैं मोबाइल खरीदते समय।

तो चलिए अब जानते है कि POCO X6 Pro के कौन कौन से कंपीटीटर मोबाइल फोंस हैं – 

  • Xiaomi Redmi K70E
  • Xiaomi Redmi Note 13 Pro
  • Xiaomi Redmi Note 13 Pro+

2 thoughts on “POCO X6 और POCO X6 Pro इस दिन India मे लॉन्च होने वाला है, जाने लें Specifications!”

Leave a Comment