Redmi Note 13 5G Specification | यह मोबाईल 2024 मे धमाल मचाएगी, जाने कीमत!

Redmi 2024 मे एक और स्मार्टफोन Redmi note 13 5G लॉन्च कर दिया है यह फोन 6.67-inch AMOLED display के साथ आने वाला है साथ ही 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मिलेगा और भी ऐसे बहुत सारे फीचर के साथ यह फोन लॉन्च हुआ है, तो चलिए जानते हैं Redmi Note 13 5G Specification

redmi-note-13-5g-specification-in-hindi
Redmi Note 13 5G

यह फोन मिड रेंज स्मार्टफोन होने वाली है इसलिए कहा जा सकता है कि यह मोबाईल ₹20,999 से ₹37,999 देखने को मिल सकता है, आप कीमत पता कर सकते हैं, आगे बताया गया है। अगर यह फोन मार्केट मे इस प्राइस रेंज मे लॉन्च होता है तो पक्का बाकी मोबाईल के छक्के छुड़ा देगी क्योंकि यह फोन Redmi note 13 5G मे Specs काफी शानदार देखने को मिलती हैं आगे हम जानेंगे। 

Redmi note 13 series

Redmi कंपनी द्वारा लॉन्च किया जा रहा यह Redmi note 13 series इस समय के हिसाब से देखा जाय तो पैसा वसूल होने वाला है. ऐसा मै इसलिए बोल रहा हूँ क्योंकि यह फोन वाकई इस प्राइस रेंज मे तबाही मचाने वाली है, लोगों का इंतज़ार खत्म हुआ मोबाईल लॉन्च हो गया है तो चलिए आगे हम बात करेंगे Redmi Note 13 5G Specification

साथ ही आपको बता दें कि इस series मे 3 variants मे आने वाली है इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है – 

  • Redmi note 13 5G
  • Redmi note 13 Pro 
  • Redmi note 13 Pro Plus
redmi-note-13-5g-specification-in-hindi
Redmi note 13 series

Redmi Note 13 5G Specification

जैसा की मैंने आपको बताया की यह मोबाईल 3 अलग अलग सीरीज मे 4 जनवरी 2024 को इंडिया मे लॉन्च हो गया है तो ऐसे मे आपको इन फोन Redmi Note 13 5G Specification जरूर पता होनी चाहिए तभी आप अपने लिए एक सही मोबाईल चुन पाएंगे।

आपका काम आसान बनाने के लिए मैंने आपके लिए इस Redmi Note 13 5G सीरीज के Specifications को एक टेबल के जरिए अच्छे से बताया है –

FeatureNote 13 5GNote 13 Pro 5GNote 13 Pro+ 5G
ProcessorMediaTek Dimensity 6080Snapdragon 7S Gen 2MediaTek Dimensity 7200 Ultra
Performance6 GB RAM8 GB RAM12 GB RAM
Display6.67″ (1080×2400 px)6.67″ (1220×2712 px)6.67″ (1220×2712 px)
Rear Camera100 MP + 2 MP (Dual)200 MP + 8 MP + 2 MP (Triple)200 MP + 8 MP + 2 MP (Triple)
Front Camera16 MP (Single)16 MP (Single)16 MP (Single)
Battery5000 mAh5100 mAh5000 mAh
Storage128 GB (Non Expandable)128 GB (Non Expandable)256 GB (Non Expandable)

Redmi Note 13 5G Display

Redmi Note 13 5G series के फोन मे आपको डिस्प्ले आपको 6.67 इंचेस की मिलती है तीनों ही सीरीज मे लेकिन आपको resolution अलग अलग देखने को मिलती है जैसा कि आप ऊपर टेबल मे देख पा रहे होंगे।

redmi-note-13-5g-specification-in-hindi
Redmi Note 13 5G Display

Redmi Note 13 5G Camera

आप सबको पता है कि किसी भी मोबाईल मे कैमरा का कितना अहम रोल होता है ऐसे मे अगर यूजर अच्छा खासा पैसा खर्च करता है और बदले मे अगर उसको उस लेबल का कैमरा न मिले तो सही नहीं होगा इसलिए आप अच्छे से जानने के बाद ही डिसाइड करें।

Redmi Note 13 5G series मे कैमरा सेटअप बहुत अच्छा देखने को मिलने वाला है जैसा की आप ऊपर के टेबल मे देख पा रहें होंगे, अब यहाँ से आप Decide कर सकते हैं की आपके लिए कोण सा मोबाईल बेस्ट रहेगा।

redmi-note-13-5g-specification-in-hindi
Redmi Note 13 5G Camera

Redmi Note 13 5G Processor

Redmi Note 13 5G series प्रोसेसर और performence के मामले मे कोई काम नहीं है सबमें आपको अच्छा प्रोसेसर देखने को मिलने वाला है जिससे की आपको performence मे भी कमी नहीं खलने वाली है।

अगर आप एक नॉर्मल यूजर हैं तो आपको शायद इनमे आपको कोई diffrence पता भी ना चले, अगर आप कुछ हेवी काम न कर रहें हों तो।

redmi-note-13-5g-specification-in-hindi
Redmi Note 13 5G Processor

Redmi Note 13 5G Battery & Charger

किसी भी मोबाईल मे अगर किनता भी अच्छा फीचर्स पैक किया गया हो कंपनी के द्वारा लेकिन अगर कंपनी बैटरी और चार्जर देने मे गड़बड़ी कर देते हैं तो इसका सीधा नुकसान कंपनी को होगा ऐसे मे बात करें Redmi Note 13 सीरीज की तो जैसा की टेबल मे देख पा रहे होंगे की Redmi Note 13 pro मे सिर्फ 5100 mAh का बैटरी देखने को मिलता है बाकी दोनों मे 5000 mAh का ही बैटरी मिलता है। साथ ही बात करें चार्जिंग की तो तीनों हगी मोबाईल मे आपको 33 वाट का fast charging मिलने वाला है।

redmi-note-13-5g-specification-in-hindi
Redmi Note 13 5G Battery & Charger

Redmi note 13 5G Launch Date in india

अगर आप भी Redmi note 13 5G स्मार्टफोन को खरीदने की सोच रहें हैं तो अब अगला सवाल आपके मन मे यही आ रहा होगा की यह सीरीज इंडिया मे कब लॉन्च होगी? तो आपका इंतज़ार खत्म हुआ यह स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 को लॉन्च हो गई है और अब आप बड़े आसानी से खरदी पाएंगे।

redmi-note-13-5g-specification-in-hindi
Redmi note 13 5G Launch Date in india

Redmi note 13 5G Price in india

Redmi note 13 5G सीरीज एक दमदार फीचर्स के साथ इंडिया मे लॉन्च होने जा रहा है ऐसे मे लोग प्राइस जानने के लिए बहुत उत्सुक हैं। अब अगर आप इस मोबाईल को खरीदने की सोच रहें है तो चलिए जानते हैं की आखिर किस वेरीअन्ट के फोन को खरीदने पर कितना पैसा खर्च करना पड़ेगा। 

आपको बता दें की बताया जा रहा कीमत हमे लीक से पता लगा है ऐसे मे फाइनल प्राइस लॉन्च के समय ही पता लगेगा, तो चलिए अब जानते हैं –

ModelConfigurationPrice (INR)
Redmi Note 13 5G6GB RAM / 128GB storage₹20,999
8GB RAM / 256GB storage₹22,999
12GB RAM / 256GB storage₹24,999
Redmi Note 13 Pro 5G8GB RAM / 256GB storage₹28,999
12GB RAM / 256GB storage₹32,999
Redmi Note 13 Pro+ 5G8GB RAM / 256GB storage₹33,999
12GB RAM / 512GB storage₹37,999

आप करंट समय मे इस मोबाईल का कीमत नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं –

Online StoreVisit Now
AmazonClick Here
FlipkartClick Here
Mi StoreClick Here

Redmi Note 13 5G Competitors

Redmi Note 13 5G Specification तो जान लिया लेकिन आखिर मे बात करते हैं की Redmi Note 13 5G के Competitors कौन कौन से मोबाईल होने वाले हैं चलिए जानते हैं यह नीचे मैंने Competitors मोबाईल ब्रांडस कोण लिस्ट डाउन किया हुआ है –

  • Motorola Edge 40 Neo
  • realme 11 Pro Plus
  • iQOO Z7 Pro
  • vivo T2 Pro
  • OnePlus Nord CE 3 5G
  • Motorola Edge 40
  • vivo V29
  • Samsung Galaxy F54 5G

इसे भी पढ़ें – Vivo X100 Pro Price In India | नए साल मे लॉन्च होगा दमदार स्मार्टफोन!

2 thoughts on “Redmi Note 13 5G Specification | यह मोबाईल 2024 मे धमाल मचाएगी, जाने कीमत!”

Leave a Comment