Snapchat streak meaning in hindi | स्नैप स्ट्रीक क्या होता है?

Snapchat एक पॉप्युलर Messaging एप्लीकेशन है जिसका पापुलैरिटी बढ़ता ही जा रहा है आज हम Snapchat streak meaning in hindi के बारे में जानेंगे साथ ही ये भी जानेंगे कि Snapchat par snapstreak start kaise karen?

Snapstreak के बारे में अगर आप नहीं जानते तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक पढ़िए जिससे कि आप जान पाएंगे कि स्नैप स्ट्रीक क्या होता है?

Snapchat streak kya hai?

Snapstreak स्नैपचैट का एक फीचर है जो यह बताता है कि आपका स्नैपचैट फ्रेंड्स के साथ कितना snaps का लेन-देन होता है।

दोस्तों कहने का मतलब यह है कि आप अपने स्नैपचैट के फ्रेंड्स के साथ कितना कनेक्टेड रहते हैं और स्नैप का लेनदेन करते हैं यानी कि आप उनको कितना स्नैप भेजते हैं और वह आपको कितना स्नैप भेजते हैं।

दरअसल दोस्तों स्नैपचैट का यह फीचर दर्शाता है कि आप अपने स्नैपचैट के दोस्तों के साथ कितना स्नैप शेयरिंग करते हैं और Conected रहते हैं।

Snapchat kya hai aur kaise kam karta hai?

Snapchat एक messageing एप्स है जिससे आप अपने दोस्तों और रिलेटिव के साथ Text और Snap यानी कि फोटोस, वीडियोस शेयर कर सकते और अपनों से कनेक्टेड रह सकते हैं।

Snapchat अभी के समय में बहुत पॉपुलर मैसेजिंग एप में आता है क्योंकि लोग इसका सेल्फी लेने या छोटी-छोटी वीडियो क्लिप बनाने में उपयोग लेते हैं इसमें आपको बहुत सारे फिल्टर मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा सा स्नैप फोटो या वीडियो बना सकते हैं।

Snapchat me snap kya hota hai?

आपने सुना होगा Snapchat Users स्नैप शब्द का बहुत इस्तेमाल करते हैं। यहाँ Snap का मतलब इस एप का इस्तेमाल करके खिचा गया फोटो या विडिओ से होता है। 

आपको बता दें की अगर आप स्नैपचैट यूजर नहीं है तो आपको Snap शब्द थोड़ा परेशान कर सकता है लेकिन अब आप जान चुके हैं।

Snapchat streak Symbol

➤अगर चैटिंग सेक्शन में आपको फ्लैम इमोजी (🔥) देखने को मिलता है तो इसका मतलब यह है कि आपका snapstreak शुरू हो चुका है।

➤अब अगर कुछ नंबर और फिर फ्लैम इमोजी (20🔥) देखने को मिलता है तो उसे नंबर का मतलब होता है कि आपने उतना दिनों तक स्नैप शेयर किया है यानी कि आपका Snapstreak Score उतना है।

➤अब अगर आपको इसप्रकार (⌛) का साइन देखने को मिलता है तो इसका मतलब यह है कि आपका स्नैप स्ट्रीक जल्द ही खत्म होने वाला है।

Snapchat par snapstreak start kaise karen?

दोस्तों अगर आप स्नैपचैट पर स्नैप स्ट्रीक अपने दोस्तों के साथ स्टार्ट करना चाहते हैं तो आपको क्या करना होगा और किन-किन बातों का ध्यान रखना है चलिए जानते हैं।

स्नैपचैट पर स्नैप स्ट्रीक कैसे स्टार्ट करें नीचे बताया गया है – 

Step 1. जिस भी स्नैपचैट फ्रेंड के साथ आप स्नैप स्ट्रीक शुरू करना चाहते हैं उसे Daily एक से अधिक स्नैप भेजें।

Step 2. और इस स्नैप भेजने के सिलसिले को कम से कम 3 दिन लगातार करें। (इससे ज्यादा भी कर सकते हैं)

Step 3. इससे कुछ दिन बाद ही आपको आपके फ्रेंड की चैटिंग आईडी के पास ही एक 🔥 (फ्लैम बैज) देखने को मिलेगा जो कुछ इस तरीके से दिखाई देगा।

Snapchat streak meaning in hindi
Snapstreak kya hai?

Snapstreak mila hai ya nahi kaise pata karen?

जब आप अपने स्नैपचैट के दोस्तों को लगातार कुछ दिनों तक स्नैप भेजते हैं तो कुछ ही दिनों के अंदर ही आपको स्नैप स्ट्रीक मिल जाता है।

जिस भी फ्रेंड को आप स्नैप भेजे होंगे उसके Chat के बगल में आपको कुछ इस तरीके का चिह्न दिखाई देगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है।

Snapchat streak meaning in hindi
Snapstreak kya hota hai?

अगर ऐसा साइन या सिंबल देखने को मिलता है तो बधाई हो आपका स्नैप स्ट्रीक शुरू हो चुका है।

Snapstreak ghatne lage to kya karen

अब आपने समझ लिया है कि स्नैप स्ट्रीक आखिर क्या होता है अब आपके यहां कुछ चीज जानना बहुत जरूरी है जैसे की अगर आपको स्नैप स्ट्रीक मिल चुका है लेकिन अब आप स्नैप नहीं भेज रहे हैं तो कुछ समय बाद आपका स्नैप स्ट्रीक हटा दिया जाएगा।

1 thought on “Snapchat streak meaning in hindi | स्नैप स्ट्रीक क्या होता है?”

Leave a Comment