3 कमाल के Apps जो आपके फ़ोन में जरूर होना चाहिए! | 3 Useful App For Mobile User

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में, मैं आपको तीन ऐसे कमाल के 3 Useful App For Mobile User बताने वाला हूं जो कि आपके फोन में जरूर होना चाहिए और बहुत ही यूज़फुल है आपको जरूर पसंद आएगा तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं। 

दोस्तों अगर आप भी एक मोबाइल यूजर हैं और आप अपने काम को और इजी बनाने के लिए यूजफुल एप का तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए मैंने तीन कमाल के ऐप खोज कर निकाला है जिसके इस्तेमाल से आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा। 

3 Useful App For Mobile User

दोस्तों हमारे फोन में ऐसे 3 App जरूर होने चाहिए जो हमारे काम को बहुत ही आसान कर दें क्योंकि Apps का काम ही होता है कि वह हमारे दैनिक जीवन में जो काम होते हैं उनको आसान बनाएं। 

तो दोस्तों इसीलिए मैंने आपके लिए 3 Useful App For Mobile User लाया हूं जिसको जानने के बाद आप इसे जरूर इस्तेमाल करना चाहेंगे तो चलिए जानते हैं। 

App 1. Medi Scanner App 

दोस्तों इस सीक्रेट ऐप का यूज करके आप अपने घर में रखें किसी भी दवाई को स्कैन करके उसके बारे में जानकारी निकाल सकते हैं और सबसे खास बात इस एप्लीकेशन का यह है कि इसे आप हिंदी और इंग्लिश दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं। 

दोस्तों कई बार हमारे घर में बहुत सारे दवाई होते हैं और हमको जानना होता है कि कौन से दवाई किस-किस के लिए है तो ऐसे में आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके बड़े आसानी से पता कर सकते हैं। 

दोस्तों अगर आपको भी यह ऐप चाहिए तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करके आप इसे डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं। 

App 2. KYM – Know Your Mobile

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दूं कि यह ऐप गवर्नमेंट की तरफ से है और इस ऐप का इस्तेमाल करके आप किसी भी मोबाइल का IMEI नंबर डालकर यह जान सकते हैं कि वह मोबाइल कहीं चोरी का तो नहीं है क्योंकि आजकल इस तरीके का बहुत सारे फ्रॉड हो रहे हैं तो ऐसे में आप इस ऐप का इस्तेमाल जरूर करें। 

दोस्तों यह अप तब काम आएगा जब आप एक सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने जाएं क्योंकि आप उस सेकंड हैंड मोबाइल का आईएमइआई नंबर इस ऐप में डालकर जान सकते हैं कि मोबाइल कही चोरी का तो नहीं है।

तो दोस्तों इस तरीके से आप इस ऐप का इस्तेमाल आप कर सकते हैं अगर आपको यह ऐप डाउनलोड करना है तो नीचे दिए बटन पर क्लिक करके कर सकते हैं।

App 3. Status Scheduler For WhatsApp

दोस्तों इस कमाल के ऐप से आप बड़े आसानी से अपने WhatsApp Status को किसी भी टाइम के लिए Shedule कर सकते हो। 

इसे भी पढ़ें – किसी भी Youtuber की कमाई कैसे जाने?

दोस्तों अगर आप भी एक ऐसे इंसान हो जो रात में जग नहीं पता और रात में 12:00 बजे किसी को विश करना होता है तो इस ऐप का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप स्टेटस को शेड्यूल किया जा सकता है। 

तो दोस्तों कुछ इस तरीके से आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपको यह ऐप चाहिए तो आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

Conclusion 

दोस्तों आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल से किया जानकारी मिली होगी कि आप इन तीन यूजफुल एप (3 Useful App For Mobile User) को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। दोस्तों अगर आपको भी इन तीनों में से कोई सा भी App पसंद आया है तो आप मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताएं और अगर आपको कोई समस्या आ रही है तो भी आप नीचे मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं, धन्यवाद!!

Leave a Comment